सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से  मिला राशि

सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से  मिला राशि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

अमनौर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के  सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से कपिल देव साह के पुत्र शंभू साह को अमनौर के ग्राम- धरहरा खुर्द,पोस्ट-अमनौर,जो हिप रिप्लेसमेंट रोग से ग्रसित है,, जिनका इलाज राजेश्वर अस्पताल ,पटना इलाज चल रहा है, बेहतर इलाज के लिये मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 1,20,000 रुपया ( एक लाख बीस हजार रुपया) सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वीकृत कराये गए पत्र जो की उनके धर जाकर दिया गया।

जो स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर राणा प्रताप सिंह, अमनौर मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष उज्वल सिंह, मंडल महामंत्री अलोक सिंह, अमजद अली, मैनेजर शर्मा, नवल सिंह , अलोक सिंह सहित पीड़ित के घर जाकर पीड़ित के पिता के हाथ मे स्वीकृती पत्र दिया गया।

 

स्वीकृति पत्र मिलने पर पीड़ित के परिवार ने कहा कि पैसा के अभाव में वेहतर इलाज नही हो पा रहा था , पीड़ित के पिता ने कहा कि सांसद रूडी के कंट्रोल रूम का सिस्टम जो है वह किसी प्रतिनिधि के पास नही है ,हम खुद कंट्रोल रूम गय थे वहा बिना भेद भाव एवं किसी के बिना सहारे का काम होता है,इस नेक कार्य के लिये सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को आभार प्रकट किया परिवार के सभी सदस्य ने माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के द्वारा कंट्रोल रूम से भी काफी मदद किया गया है।

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु  हुआ भूमिपूजन

सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित

बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.

मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?

कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.

चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!

Leave a Reply

error: Content is protected !!