ग्रामीणों के अनुरोध पर विभाग ने जमींदारी बांध की मरम्मती कार्य रोका
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
मंगलवार की सुबह क्षतिग्रस्त प्रखंड के रसौली गांव स्थित जमींदारी बांध की मरम्मती को पहुंचे आपदा विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के अनुरोध पर मरम्मती कार्य फिलहाल रोक दिया है।क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती कराने पहुँचे जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ,कनीय अभियंता राजीव कुमार प्रभाकर , पानापुर सीओ रणधीर प्रसाद से ग्रामीणों ने कहा कि इस समय बांध की मरम्मती से आनेवाले समय मे रबी फसलो की बुआई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।ग्रामीणों ने कहा कि फिलहाल बांध की मरम्मती हो जाने से चंवर में फैले घोघारी नदी का पानी वापस नदी में नही जा पायेगा जिससे गेहूं की खेती नही हो पाएगी।ग्रामीणों का कहना था कि फिलहाल मरम्मती कार्य कराये जाने से सरकारी राशि का दुरुपयोग होगा।उन्होंने कहा कि इस समस्या के स्थायी निदान की जरूरत है।ग्रामीणों के अनुरोध पर पदाधिकारियों ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर मरम्मती कार्य को फिलहाल रोक दिया।वही जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि जमींदारी बांध निजी जमीन में स्थित है जिस कारण सरकारी स्तर पर इसकी मरम्मती में परेशानी होती है।उन्होंने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि वे शपथ पत्र के माध्यम से इसकी मरम्मती का प्रस्ताव देंगे तो विभागीय स्तर पर क्षतिग्रस्त जमींदारी बांध की मरम्मती की जाएगी।
यह भी पढ़े
पुलिस को देख भाग रहे शराब कारोबारी को प्रशिक्षु डीएसपी ने एक किलोमीटर दूर दौड़ाकर पकड़ा, भेजा जेल
रघुनाथपुर की प्रशासनिक गतिविधियां हुई “अशोक” मय
सीवान:हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को प्रशिक्षु डीएसपी ने सुलझाया
ऐसा क्या हुआ कि सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया नापसंद.
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….