भगवानपुर में नौवे चरण में दूसरे दिन 434 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवे चरण में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को दूसरे दिन अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया । आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि मुखिया पद के लिए 56 सरपंच पद के लिए 26 वार्ड सदस्य पद के लिए 220 पंच पद के लिए 82 तथा पंचायत समिति पद के लिए 50 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया । मुखिया पद के लिए सुशील मिश्रा , मनमोहन मिश्रा , राजेन्द्र सिंह , रीना देवी , सरोज देवी , प्रिया कुमारी , भोला सिंह ,सीमा देवी , समिति में उषा देवी आदि ने नामांकन किया ।
628 पदों का नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित बनाए गए आठ नामांकन काउंटर पर नामांकन लिया गया । 23से 29
नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा अपना अपना पर्चा दाखिल करने
नामांकन लिया जाएगा । जिला परिषद के तीन पदों को छोड़ अन्य सभी पद मुखिया , सरपंच , मुखिया के
लिए अभिलेखा गार में ए आर ओ बी ए ओ विनय कुमार के उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया गया । जबकि सरपंच पद के लिए ए आर ओ बी पी एम जीविका ईश्वर चन्द्र कुशवाहा के देख रेख में मनरेगा पी ओ कक्ष में अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया । वार्ड पद के लिए बी आर सी में तीन काउंटर पर तीन ए आर ओ क्रमशः बी सी ओ राजन कुमार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार तथा कृषि समन्वयक राकेश कुमार ने नामांकन लिया । पंच पद के लिए बनाए गए दो ए आर ओ सी डी पी ओ विनीता तथा कृषि समन्वयक सोनू ने टी सी पी भवन में दो काउंटर पर नामांकन लिया । बी डी सी पद के लिए मनरेगा भवन में आर ओ बनाए गए जे एस एस जितेंद्र कुमार ने अभ्यर्थियों का पर्चा स्वीकार किया ।
यह भी पढ़े
सीवान:जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 25 से उमेश पासवान ने किया नामांकन
ग्लोबल वार्मिग आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या!
क्यों बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के मामले आ रहे सामने?
रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार तो कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर
विराट कोहली की गलत मूव ने भारत की हार तय कर दी-जहीर खान.
धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव