सावन की दुसरी सोमवारी पर मेंहदार में लाखों श्रद्धालओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवानसीवान(बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में सावन की दुसरी सोमवारी को सुबह दो बजे से ही आस्था का महासैलाब बाबा को जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ा। पहली सोमवारी कि अपेक्षा अत्यधिक भीड़ जुटी, हल्की बुंदाबांदी के बावजूद भी श्रधालूओं की भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ।
श्रद्धालुओं हर हर महादेव के भक्तिमय नारों के साथ बाबा का जलाभिषेक करते रहे।श्रधालु कमल दाह सरोवर से जल भरकर बैरिकेडिंग मे कतार बद्ध होकर बाबा को जलाभिषेक करते दिखे। कुछ श्रधालुओं ने सरयु नदी से भी जलभरकर बाबा को जलाभिषेक किया। श्रधालुओं के हर हर महादेव के बोलबम जय शिव के जयकारे से पुरा वातावरण भक्ति मय हो गया। लाखों श्रद्धालुओं ने सावन के दुसरी सोमवारी को बाबा को जलाभिषेक किया दोपहर एक बजे तक करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रधालूओं ने बाबा को जलाभिषेक किया ।
श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे सिसवन थाने की पुलिस, चैनपुर ओपी पुलिस, पचरुखी पुलिस, हसनपुरा पुलिस, दरौदा पुलिस ,रघुनाथपुर थाने के पुलिस बल के साथ जिला पुलिस बल के जवान एवं महिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में वाहनों की भीड़ को रोकने जगह जगह बेरिकेडिंग कर दी गई थी।महेंद्रानाथ बाबा को जलाभिषेक करने के लिए श्रधालुओं की भीड़ रविवार शाम से ही जुटना शुरू हो गई।यूपी के
बलिया, गाजिपुर, देवरिया,मोतीहारी,बेतियां,छपरा,सिवान,गोपालगंज,बक्सर,आरा,के लाखों श्रधालुओं ने बाबा को जलाभिषेक किया।
चार दर्जन मजिस्ट्रेट एवं सैकड़ों पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में जमे रहे
सावन की पहली सोमवारी को हुई तीन श्रधालुओं कि मौत के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में चार दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेटों कि तैनाती की गई थी जिसमें डीएसपी मुख्यालय सहित पुलिस लाईन से सैकड़ों महिला एवं पुरूष बल के जवान श्रधालुओं कि सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए थे।साथ ही सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सिओ सतीश कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव, सहित दरौंदा ,हुसेनगंज, रघुनाथपुर,हसनपुरा,पचरूखी, के सिओ बीडीओ ,बीइओ, किसान सलाहकार, आवास सहायक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए थे।
यह भी पढ़े
दो बहनों ने महिला दारोगा को चप्पलों से पीटा,क्यों?
सीतामढ़ी जिले में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा
एक कैदी को लेने कश्मीर से सीवान पहुंची एनआइए की टीम
अगामी 2 अगस्त को चौरसिया समाज धूमधाम से मनाएगा चौरसिया दिवस