शिक्षाविद रामदेव पाण्डेय के सातवीं पुण्यतिथि पर पुत्र अखिलेश्वर पाण्डेय ने क्यूज प्रतियोगिता आयोजित किया
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को किया सम्मानित
आधा दर्जन शिक्षकों एवं दर्जनों पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा के जलालपुर प्रखंड के देवरिया गांव के रामचंद्र पांडेय के दालान परिसर में शिक्षाविद् रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी के सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मोमेंटो , मेडल पेन व प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया.
उन्होने जिले के पांच उत्कृष्ट शिक्षकों विनय कुमार तिवारी, एच एम ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,गंगौली मसरख,अखिलेश्वर कुमार सिंह एच एम ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुमदुमा मसरख, उमेश कुमार तिवारी ,एच एम , कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर ,डॉ ज्योति कुमारी , प्राध्यापिका, वाणिज्य विभाग , राजेंद्र महाविद्यालय छपरा,उमेश कुमार सिंह एच एम , मध्य विद्यालय संवरी मठ को प्रशस्ति पत्र ,शाल , मोमेंटो व डायरी पेन देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों को भी सम्मानित किया.कार्यक्रम का आयोजन योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के द्वारा किया गया.
मौके पर उन्होंने कहा कि पूरखों के पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे याद करना व युवाओ को सम्मानित करना सबके लिए प्रेरणादाई है.यह भारतीय संस्कृति की मजबूत कड़ी है.उन्होंने शिक्षाविद को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट बनाने में लगे रहते थे. वे समाज के कुशल पथ प्रदर्शक थे.इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद सिग्रीवाल, कोपा नगर उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह ,शिक्षक नेता मोहम्मद इशराफिल.
शिक्षक नेता राजेश तिवारी,गुड्डू चौधरी ,अमरजीत सिंह,उमेश तिवारी,शैलेंद्र पांडेय जलेश्वर पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.कार्यक्रम में क्विज कांटेस्ट के तीन वर्गो मे क्रमश: प्रथम स्थान पर आए कुणाल कुमार काजल कुमारी पायल कुमारी रूपाली कुमार नीतेश कुमार सहित 250 से अधिक छात्र छात्राओ व युवाओ व सामाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम मे स्वागत गीत मंगोलापुर मठिया मध्य विद्यालय की छात्राओ ने प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने किया.मौके पर धीरज तिवारी ,विजय साह ,विमलेश्वर पांडेय ,डा धनंजय पांडेय निक्कू पांडेय गोपेश पांडेय,अविनाश तिवारी, दिलीप कुमार सिंह,बंटी गुप्ता,राकेश कुमार ,निशांत पांडेय,गुडि़या कुमारी, दलन यादव, प्रिंस यादव, अधीश पांडेय ,चंदन तिवारी अमन राजवीर ,शनि आर्मी सहित दर्जनो अन्य गणमान्य थे.
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
भारत सरकार की वैभव योजना क्या है?
नीतीश कुमार सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री बनने का बनाया रिकॉर्ड,कैसे?
जीरादेई और तितिर स्तूप प्रक्षेत्र के विकास से आयेंगे सिवान में भरपूर देशी विदेशी सैलानी
गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने झाँकिया निकाली तथा कई संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया