Breaking

सीवान जहरीली शराब कांड पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा आठ लोगों की मौत छोटी-मोटी घटना!

सीवान जहरीली शराब कांड पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा आठ लोगों की मौत छोटी-मोटी घटना!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और मुख्यमंत्री नीतीश सरकार में SC-ST कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने सिवान जहरीली शराब से आठ की मौत पर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने सीवान में जहरीली शराब से मरने वाले घटना को छोटी-मोटी बताया है।

डोभी में एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संतोष सुमन ने मीडिया के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा ऐसी छोटी-मोटी घटना होती रहती है। हालांकि उन्होंने उनके मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया है।

इसके साथ ही कहा कि इसके पीछे रह रहे लोगों पर सरकार सख्त कार्रवाई भी करेगी। शराब के सप्लाई चेन को तोड़ी भी जा रही है। निश्चित तौर पर आने वाले दिन में जहरीली शराब से हो रहे मौत की घटना धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। उन्होंने कहा कि शराब सेवन से दूर होना चाहिए, लेकिन फिर कुछ भटके हुए लोग शराब पी रहे हैं। इससे जितना दूर रहिएगा, उतना अच्छा रहेगा।

उन्होंने ने कहा कि सूबे मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर दौरान भी शराब से दूर रहने के लिए आग्रह कर रहे हैं। लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। गौरतलब हो कि शराबबंदी वाले बिहार के सिवान में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है। सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। एक मौत गोपालगंज में भी हुई है। 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।

धन कमाने की लालच ने बनाया शराब कारोबारी

सीवान में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत होने के बाद इलाके में दहशत फैला हुआ है। करीब 10 लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन का इलाज पटना गोरखपुर समेत जिले के कई निजी अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 6 लोगों ने अपनी आंख की रोशनी गंवा दी है। लेकिन इस सबके पीछे दो मास्टरमाइंड संदीप और दीपक हैं। इन दोनों की धन और शोहरत कमाने की लालच ने इतनी सारी जिंदगीया निगल लि।

जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला गांव के रहने वाले स्व. बिजय चौहान के 2 पुत्र 24 वर्षीय संदीप कुमार तथा 26 वर्षीय दीपक कुमार ने ही लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी मंटू बिंद और सुरेंद्र बिंद को जहरीली पेय पदार्थ बनाने के लिए ले जा कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भाई संदीप और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके यहां छापेमारी कर 50 लीटर स्प्रिट और एक बोरा फिटकरी बरामद किया है।

धन कमाने की लालच ने बनाया शराब कारोबारी

बता दें कि संदीप और दीपक के पिता गांव में ताड़ी बेचने का काम करते थे। दोनों पुत्र उनका साथ देते थे। करीब 2 साल पूर्व उनकी मृत्यु होने के बाद दोनों पुत्र ने पैसे कमाने की योजना बनाई फिर बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद दोनों ने शराब बिक्री का धंधा अपनाया। इस दौरान शराब बेचने के आरोप में कई बार सलाखों के पीछे जाने पड़ा। जबकि छोटे भाई संदीप आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुका है।

सैनिटाइजर बनाने के नाम पर मंगवाया था एथेनॉल, फिर बनाया गया जहरीली पेय पदार्थ

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस में यह पुष्टि की है कि सैनिटाइजर बनाने के नाम पर मंगवाए गए एथेनॉल से जहरीली पेय पदार्थ बनाया गया था। उनके अनुसार मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी मोहम्मद निशाद ने कोलकाता से कोरियर के माध्यम से एथेनॉल मंगवाया था। फिर दरौंधा निवासी दोनों भाई संदीप और दीपक को सुपुर्द कर दिया था।

धन कमाने की लालच ने बनाया शराब कारोबारी

बता दें कि संदीप और दीपक के पिता गांव में ताड़ी बेचने का काम करते थे। दोनों पुत्र उनका साथ देते थे। करीब 2 साल पूर्व उनकी मृत्यु होने के बाद दोनों पुत्र ने पैसे कमाने की योजना बनाई फिर बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद दोनों ने शराब बिक्री का धंधा अपनाया। इस दौरान शराब बेचने का आरोप में कई बार सलाखों के पीछे जाने पड़ा। जबकि छोटे भाई संदीप आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुका है।

सैंपल एकत्रित करती पटना से पहुंची फोरेंसिक टीम
सैंपल एकत्रित करती पटना से पहुंची फोरेंसिक टीम

सैनिटाइजर बनाने के नाम पर मंगवाया था एथेनॉल, फिर बनाया गया जहरीली पेय पदार्थ

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस में यह पुष्टि की है कि सैनिटाइजर बनाने के नाम पर मंगवाए गए एथेनॉल से जहरीली पेय पदार्थ बनाया गया था। उनके अनुसार मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी मोहम्मद निशाद ने कोलकाता से कोरियर के माध्यम से एथेनॉल मंगवाया था। फिर दरौंधा निवासी दोनों भाई संदीप और दीपक को सुपुर्द कर दिया था।

बाला गांव निवासी मंटू बिंद और सुरेंद्र बिंद को दी गई थी शराब बनाने के लिए एथेनॉल

बाला गांव निवासी मंटू बिंद और सुरेंद्र बिंद दो सगे भाइयों को दीपक और संदीप ले जाकर इससे अच्छे मुनाफे की बात कहते हुए एथेनॉल दी थी। जिसके बाद 50 लीटर ड्राम में मंटू बिंद ने एथेनॉल मिलाकर जहरीला पदार्थ बनाया। इसके बाद पांच 5 लीटर गैलन में करके गांव में सप्लाई करना शुरू कर दिया। जब लोगों की मृत्यु होने कि उसे जानकारी हुई तो गैलन को लेकर अपने घर के पीछे करीब 500 मीटर की दूरी पर एक गेहूं की खेत में ले जाकर पलट दिया। बता दें कि इस मामले में पटना से पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मंटू के निशानदेही पर वहां से सैंपल कलेक्ट कर अपने साथ ले गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!