हथियार के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप का लॉकर तोड़ 15 हजार से अधिक रुपया लूटा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मघरी गांव स्थित स्टेट हाईवे 73 पर शुक्रवार को मध्य रात्रि के करीब हथियार बंद
अपराधियों ने मां कैलाशपति फ्युलस के नाईट गार्ड को अपने कब्जे में ले काउंटर रूम में प्रवेश
कर गए और लॉकर तोड़ नगद दस हजार तथा नोजल मैन के जेब से पांच हजार रुपया लूट
फरार हो गए । पंप मालिक बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद
एक गाड़ी पंप के बाहरी भाग में रुकी । जिससे चार लोग उतर कर अंदर आए तथा हथियार के बल पर नाइट गार्ड राज किशोर सिंह को अपने कब्जे के ले लिया तथा उनका मोबाइल भी छीन लिया । उसके बाद अपराधियों ने काउंटर रूम खोलवाकर अंदर प्रवेश कर
गए । जहां लॉकर तोड़ दस हजार रुपया तथा नोजल मैन मुकेश कुमार यादव के जेब से पांच
हजार रूपए लूट लिए तथा नोजल मैन का मोबाइल तोड़ कर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि अपराधी भागते समय नाइट गार्ड तथा टैंकर के ड्राईवर नेसर मियां के जेब से कुछ नगद रुपया भी
छीन लिए । उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास पिस्टल तथा चाकू थे । घटना की सूचना मिलते रात्रि ग स्ती में रहे ए एस आई सी पी पासवान दलबल के साथ पहुंचे । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है । पंप के लगी सी सी टी बी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ।
यह भी पढ़े
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने लकड़ी दरगाह के पूर्व मुखिया स्व.धर्मदेव मिश्र के निधन पर परिजनों से मिला
बिहार के उप मुख्यमंत्री रविवार को सारण के जलालपुर में.
सड़क निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन
शहीद का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जन सैलाब