भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया
# किसी ने अपने पिता के नाम पर तो किसी ने समाज सेवा के नाम पर मैदान में उतरे है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार )
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत से पहले दिन चार उम्मीदवारों ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नाम दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से भटकेशरी के दिवंगत पूर्व मुखिया काली कुमार प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार ने मुखिया के लिए नामांकन दाखिल किया।
वही पूर्व दिवंगत मुखिया कमल देव सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं भटकेशरी पंचायत से दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी व समाजसेवी प्रभात कुमार पांडे की पत्नी पुष्पा देवी एवं रक्षा मंत्रालय से अवकाश प्राप्त कर्मचारी विजय तिवारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
बताते चलें कि 2001 में हुए पंचायत चुनाव में पहली बार विजई हुए मुखिया काली कुमार प्रसाद का देहांत कोरोना के कारण हो गया। मुखिया महाराजगंज के कांग्रेसी विधायक विजय शंकर दुबे के काफी करीबी थे। वही पूर्व दिवंगत मुखिया कमल देव सिंह है जो 2011 के चुनाव में विजयी हुए थे जिनके पुत्र प्रमोद सिंह इस बार अपना मुखिया पद से भाग्य आजमा रहे हैं।
वही पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे समाजसेवी प्रभात कुमार पांडे की पत्नी पुष्पा देवी लगातार पंचायत चुनाव में मामूली अंतर के वोटों से हार का सामना करते आ रही हैं। जबकि रिटायरमेंट के बाद से ही विजय तिवारी पहले बीडीसी फिर मुखिया में अपना भाग आजमाते आ रहे हैं । देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भटकेशरी पंचायत की ताज किसे जनता पहनाती है। वहीं पंचायत के निवर्तमान मुखिया श्री राम राय का नामांकन 25 अक्टूबर को होना तय है।
यह भी पढ़े
रसूलपुर में उमा महेश्वर पूजन पर रामायण गायन में याद किये गये बच्चा बाबा
Raghunathpur:प्रखण्ड की सबसे शिक्षित महिला मुखिया डॉ•मीना कुमारी 26 अक्टूबर को करेंगी नामांकन
उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था के लक्षणों की पहचान जरूरी