बिहार में एक बार ख़ूनी खेल : बालू खनन विवाद में पांच की हत्या
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा के दियारा इलाके में बुधवार देर रात अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से बंदूकें गरजने लगी। इस घटना में पांच से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें बालू माफिया मोस्टवांटेड मनेर के गोरैया स्थान निवासी शत्रुघ्न राय, व्यापुर निवासी दो एवं दो बिहिया दो मजदूरों का नाम सामने आ रहा है। कई लोगों के घायल होने की बात आ रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थाने की पुलिस पहुंच गई है।
कुख्यात के मारे जाने की सूचना
जानकारी के अनुसार बिहटा के अमनाबाद में सोन नदी से बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच रात 11 बजे से फायरिंग की शुरुआत हुई। वर्चस्व की लड़ाई में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी। बेखौफ बालू माफिया गोलियां बरसाते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पांच से सात लोगों की मौत गोलीबारी में हुई है। गोली लगने से कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज आसपास के अस्पतालों में पुलिस से छिपकर कराया जा रहा है। हालांकि, बिहटा थानाध्यक्ष ने कहा कि जब तक शव नहीं मिल जाता, तब तक पुष्टि कैसे की जा सकती है। नदी और बालू में जांच-पड़ताल की जा रही है।
बताया जाता है कि जहां यह घटना हुई है, वह काफी दुर्गम इलाका है। वहां जाने से पुलिस भी हिचकती है। यही कारण है कि रात 11 बजे से हो रही गोलीबारी की घटना के बावजूद पुलिस गुरुवार सुबह पहुंची। घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं। गोलियों का डब्बा भी मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां बालू माफिया की वजह से दहशत का माहौल रहता है। कोई कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।
अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमें चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. फायरिंग की ये घटना अमनाबाद कटेसर इलाके में हुई है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गुटों में बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ है. सिपाही गुट और फौजिया गुट के बीच फायरिंग हुई है. गौरतलब कि एक तरफ जहां बालू के खनन पर राज्य सरकार ने रोक लगा रखी है, वहीं दूसरी ओर बालू के अवैध खनन को लेकर आए दिन गोलीबारी एवं हत्या की घटना हो रही है.
इस घाट पर आए दिन होती है वर्चस्व की लड़ाई
गोलीबारी में चार मजदूरों की मौत की पुष्टि बिहटा थाना प्रभारी एसके सिंह ने की है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. अमनाबाद बालू घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी वर्चस्व आए दिन होती रहती है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है.
- यह भी पढ़े……..
- सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के पांच पूर्व विधायकों की पेंशन और दूसरी सुविधाएं पर लगी रोक को हटाया
- अविवाहित महिलाएं भी करा सकेंगीं 24 हफ्ते के अंदर अबार्शन, वैवाहिक दुष्कर्म भी होगा गर्भपात का आधार : सुप्रीम कोर्ट
- मतदाता सूची का किया गया विखंडीकरण, गुरुवार से होगी इवीएम की कमीशिनिंग
- शांति समिति बैठक में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील