पुलिस पर हमला करने वालो को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर एक बार फिर से हमला
एक ए एस आई एक जवान सहित कई घायल
घायल जवान पटना पीएमसीएच रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
सोमवार को सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर प्रदर्शन कर रहे भीड़ ने हमला कर दो पुलिस पदाधिकारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया । हमलवारो को गिरफ्तार करने सोमवार के मध्य
रात्रि गई कई थाने के पुलिस पर एक बार फिर से कौडिया टोला लिलाही के आक्रोशित लोगों ने लाठी डंडा , धारदार हथियार से हमला बोल दिया । रात होने के कारण पुलिस अपने बचाव में पुलिस सक्षम नही हो सकी । परिणाम स्वरूप भगवानपुर थाना के एक ए एस आई कृष्णा राम एवं बिहार पुलिस के एक जवान दीपक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए । इस हमला में दरौंदा थाना सहित कई थाने की पुलिस भी जख्मी होने कि खबर है ।
इस हमला में कई थाने की वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई है । गिरफ्तार करने गई पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा । घायलों में ए एस आई कृष्णा राम का सिर फट गया । वही बिहार पुलिस के जवान सासाराम निवासी दीपक कुमार के गर्दन में भला लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनो घायलों को सीएचसी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।
जहां से गंभीर स्थिति होने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया । बिहार पुलिस के जवान दीपक कुमार को सदर अस्पताल सिवान से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है ।
सूचना के अनुसार इस हमला में हमलवारों ने दरौंदा थाना के एक होम गार्ड को भी घायल कर दिया है । इस घटना में महाराजगंज पुलिस निरीक्षक की वाहन , गोटियाकोठी थाना , बसंतपुर थाना , दारौंदा थाना आदि की वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है
यह भी पढ़े
डॉ. संजीव कुमारी की पुस्तक “शिव पुरोहित: जंगम” इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
सिसवन की खबरें :दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा आयोजित
खाना बनाने के दौरान बच्चा झुलसा,सदर अस्पताल रेफर
उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया मशरख प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
भगवानपुर: प्रेम प्रसंग में युवक को बंधक बना पीटकर किया अधमरा
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली