सीवान में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान को लूटा‚ देसी बम फोड़कर फैलाया दहशत
सीवान, सिसवन व रघुनाथपुर में ज्वेलर्स की दुकानों से लूट चुके हैं करोड़ो की सम्पति
सरार्फा कारोबारी दहशत में जीने को मजबूर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक बार फिर हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से करीब पांच लाख रुपये के गहने व नगदी लूटकर पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज देकर चले गए।
मालूम हो कि जिले के दरौधा थानाक्षेत्र के डिब्बी बाजार स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की एक दुकान में दो मोटरसाइकिल पर छह अपराधियों नें शनिवार को धावा बोल दिया.तीन बाहर रुक गये जबकि तीन अपराधी अंदर दुकान में प्रवेश कर गये। अपराधियों ने दुकानदार सुशील कुमार साह को पिस्तौल भिड़ाकर चुप रहने को मजबूर कर दिया.लूट की घटना के समय करीब आधा दर्जन महिला ग्राहक थी इस वजह से दुकान का सेफ खुला हुआ था।बेखौफ अपराधियों ने करीब 20 मिनट तक लूट की घटना को अंजाम दिया।
लूटपाट के बाद भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगो ने घेरने की कोशिश की तो करीब एक दर्जन से ज्यादे देसी बम फोड़कर व गोली चलाकर दहशत फैला कर अपराधी आराम से निकल गए।
पिछले कुछ दिनों से अपराधियों द्वारा ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाए जाने से सरार्फा कारोबारी काफी चिंतित हैं और दहशत में जीने को मजबूर भी है.पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट के समान की बरामदगी का कहानी पीड़ित दुकानदार के अलावा कोई नही जानता हैं।
जिले के सिसवन बाजार,सीवान शहर के अर्चना ज्वेलर्स व रघुनाथपुर थाने से सटे ज्योति अलंकार ज्वेलर्स और आज डिब्बी बाजार में मां लक्ष्मी ज्वैलर्स से हुई लूट को मिला दिया जाय तो अपराधियों ने करोड़ो की सम्पति लूट चुके है.अगर इन अपराधियों में पुलिस का तनिक भी खौफ होता तो एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम नही देते।
यह भी पढ़े
दाएं-बाएं ना करें, 2025 तक रखें धैर्य–आरसीपी सिंह.
सारण के शिक्षकों ने शराबियों को पकड़वाने वाले आदेश की कॉपी को जलाई गई
सीवान में कोचिंग सेंटर के संचालक को मारी गोली
माहपुर के समीप बस की चपेट आने से बाइक सवार की मौत