फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 10th एवम 12th में सी बी एस ई विद्यालय – जे आर कॉन्वेंट दोन के बच्चे सर्वाधिक नंबर लाकर जिले में विद्यालय को गौरवान्वित किया।
जिसमें 12th की अंशु कुमारी सिंह 93.4 एवम 10th के मयंक कुमार 96.6 अनामिका कुमारी 96.2 अनुष्का सोनी 95.8 डेविड प्रधान 93.3 शुभम ओझा 93 शेखर कुमार 92.6 आदर्श कुमार यादव 90.6 नंबर प्राप्त किया।
बच्चों के इस उत्साह को मंगल मनाते हुए विद्यालय के संरक्षक कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय ने हृदय से गदगद होकर बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा कि कर्म करना कठिन तो है मगर नामुमकिन नहीं ,करके देखें, उपलब्धियां आपके साथ चलती हुई मिलेंगी।
विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत चक्रवर्ती ने बच्चों का मुँह मीठा करा कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनीश पांडेय एवम् सभी शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
राजेंद्र महाविद्यालय में चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
संतोष गंगेले कर्मयोगी ने समस्याओं से जूझते हुए बनाई राष्ट्रीय पहचान
हुसैनगंज में निशुल्क नेत्र शिविर में हुई दर्जनों मरीजों की जांच
पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया, क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए
विद्युत करंट लगने से युवक की हो गई मौत