एक बार फिर सनकी पति ने पत्नी और बेटी पर सोए अवस्था में जानलेवा हमला किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहां गांव में बुधवार की रात एक बार फिर चार वर्ष बाद सनकी पति ने पत्नी और बेटी पर सोए अवस्था में जानलेवा हमला किया है। सनकी पति अवधेश चौधरी ने अपनी पत्नी रीता देवी और 17 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी की जान लेने के लिए सोए अवस्था में किसी धारदार हथियार से गंभीर रूप से वार किया है । जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गईं हैं। इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल व एसआई शैलेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर दोनों घायल मां-बेटी को तत्काल इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया ।
दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया है । जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि सनकी पति अवधेश चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में 30 नवंबर की रात सनकी अवधेश चौधरी ने पत्नी और अपने पांच बच्चों को सोए हालत में टांगी से जानलेवा हमला किया था जिसमें उसके चार बच्चों की मौत हो गई थी और पत्नी रीता देवी और एक पुत्री अंजली कुमारी की जान पटना में लम्बे दिनों तक इलाज के बाद बची थी।
एकबार फिर उसने इन दोनों की जान लेने की नीयत से हमला कर दिया है। पिछली बार के हमले में उसके चार बच्चों पुत्री ज्योति कुमारी तथा तीन पुत्र अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार व मुकेश कुमार की मौत हो गई थी। उस समय यह घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। तत्कालीन थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने सनकी आरोपित पति को काफी मशक्कत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो कुछ दिनों के बाद जमानत पर छूटकर घर आया था। उसने फिर से एकबार अपने सनकी मिजाज का परिचय देते हुए पिछली घटना में बची पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया है।
चार वर्ष पूर्व तीन पुत्र एवं एक पुत्री की हत्या एवं पत्नी एक पुत्री को किया था घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
चार वर्ष पूर्व वर्ष 2020 में 30 नवंबर के रात्रि में जब पूरा परिवार नींद के आगोश में था । उसी बलहा निवासी अवधेश चौधरी करीब मध्य रात्रि के समय जगता है और टांगी से एक एक कर अपने तीन पुत्रों , दो पुत्री एवं पत्नी पर जानलेवा हमला कर देता है । खून से लथपथ अवधेश घर से बाहर निकल चिलाने लगता है ।लोगो की नींद खुलती है । पड़ोसी घटना को जान जाते है । घटना में तीन पुत्रों की मौत घटना स्थल पर हो जाती है एवं एक पुत्री उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड देती है । पत्नी एवं एक पुत्री अंजली कुमारी को गंभीर स्थिति में पटना में उपचार कराया गया । जहां से ठीक होकर मां बेटी घर आई थी ।वही गिरफ्तार आरोपित लम्बे दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटकर घर आया है और फिर से दूसरी बार पत्नी एवं बेटी की जान लेने के नियत से हमला कर दिया है ।
यह भी पढ़े
रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में डेढ़ लाख रुपए नगद तथा घर में रखे सभी सामान जलकर राख
भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को व्यवसायियों ने लड्डू से किया वजन
गोपालपुर थाना अंतर्गत पुलिस टीम पर हमला मामले में 04 गिरफतार
आचार संहिता उलंघन के आरोप में ब०स०पा० पार्टी के उम्मीदवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका…योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी
भारतीय लोकतंत्र का आधार-निर्वाचन आयोग