एक बार वर्दी हुई शर्मशार सिपाहियों को तीसरी बार घूस ना देना एक युवक को पड़ा महंगा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकी फिर एक बार वर्दी हुई शर्मशार सिपाहियों को तीसरी बार घूस ना देना एक युवक को पड़ा भारी निजी कमरे व थाने पर जमकर पीटा हवालात में एक घूंट पानी के लिए फरियाद लगाता रहा एक निर्दोष पीड़ित लेकिन पुलिस को दया तक ना आई।
ताज़ा मामला बाराबंकी के कोतवाली बदोसरांय का है जहां पीड़ित राजेश कुमार थाना दरियाबाद निवासी नें विदेश भेजने के नाम पर बदोसरांय निवासी अजय कुमार को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए थे लेकिन पीड़ित को टूरिस्ट बीजा थमा दिया गया था जिससे परेशान पीड़ित राजेश नें अपने रुपये वापस मांगा लेकिन रुपए ना मिले।
फिर पीड़ित नें पुलिस का सहारा ले लिया लेकिन पीड़ित को क्या मालूम था की पुलिस ही जुल्मी बन जायेगी्।
दो सिपाहियों नें मामला शांत कराने का ठेका ले लिया और किस्तों में 70 हजार रुपए देने का सुलह समझौता करा दिया पहली किस्त में ही 1500 रुपये पीड़ित से ले लिया व दूसरी किस्त में भी रुपया ले लिया तीसरी किस्त में सिपाहियों को रुपया ना देना पीड़ित गरीब युवक को भारी पड़ गया। 13/7/2022 को कमरे पर ही सिपाही अमित विश्वकर्मा व अनूप कुमार सिंह ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए पीटना चालू कर दिया।
उसके बाद हवालात में डाल पीड़ित पूंछता रहा साहब मेरा कसूर क्या है लेकिन बेरहम सिपाही अमित विश्वकर्मा व रुपेंद्र नें थाने पर भी काफी मारा पीटा जिससे कान में व पेट में काफी दर्द भी हो रहा है।
इतना ही नहीं पीड़ित को एक घूंट हवालात के अंदर पानी भी नहीं दिया पीड़ित प्यास तड़फता रहा लेकिन जुल्मी पुलिस को थोड़ी भी दया ना आई।
यह भी पढ़े
हर दिन अलग रंगों का होगा शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड.
सुल्तानगंज में मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी बांधेंगे समां, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन.
तीन दिवसीय मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
अमर नाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल लौटा
बिहार में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों को तोहफा.