जमुई में युवक की गला रेतकर हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पैसे का लेनदेन में किया था मर्डर

जमुई में युवक की गला रेतकर हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पैसे का लेनदेन में किया था मर्डर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

जमुई जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार (8 दिसंबर) को एक व्यक्ति की गला रेतकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार युवक ही इस घटना का मुख्य अभियुक्त है. उसका नाम अमरजीत बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. साथ ही हथियार की तालाश की जा रही है. ये भयानक घटना शुक्रवार (8 दिसंबर) की रात गिरिवर पहाड़ी के पास घटित हुई थी.

मरने वाले युवक का नाम राहुल कुमार था. उक्त जानकारी कार्यालय कच्छ में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि भागलपुर के सुल्तानगंज निवासी राहुल कुमार एक केस के मामले में तारीख पर जमुई आया था.इसी दौरान उसके साथ अमरजीत के द्वारा उसे गढ़ी इलाके के गिरिवर पहाड़ी के पास ले जाकर तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक के भाई के आवेदन पर गढ़ी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था.

उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें गढ़ी थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा को भी शामिल किया गया. फिर सूचना के आधार पर आरोपित अमरजीत को गिरफ्तार किया गया. जिसने हत्या की बातों को स्वीकार किया है और हत्या का कारण पैसे का लेनदेन बताया है.उन्होंने बताया कि पहले जब राहुल शराब मामले में जेल गया था, तो उसकी मुलाकात अमरजीत से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुआ था.

तब राहुल के पिता के पास सुल्तानगंज में अमरजीत कुछ दिन काम किया था, लेकिन अमरजीत का कहना है कि राहुल के पिता ने उन्हें मजदूरी नहीं दी थी. जिसके रंजिश में उसने राहुल की हत्या की है. हत्या के दौरान अमरजीत के साथ कई अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

देखने में कलम लेकिन जानलेवा, बिहार में मिला पेन पिस्टल का जखीरा, जानें कैसे होता है ऑपरेट

भाजपा आलाकमान नामों के घोषणा में सबको चौंका देती है,कैसे?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हुए,कैसे?

डॉ सुमित ने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा पास कर बढ़ाया स्वजनों का नाम

अयोध्या श्रीराम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे कौन हैं? जानें इनकी पूरी प्रोफाइल

जानिए राम मंदिर का कौन होगा मुख्य पुजारी, जो अयोध्या में करेगा रामलला की पूजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!