चार पहिया वाहन 275 ली० देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-सारण जिला के दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति 01 चार पहिया वाहन में देशी शराब छिपा कर बनबार पुल से दाउदपुर बाजार के तरफ जा रहा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक चार पहिया वाहन पुलिस टीम को देखकर तेजी से घुमाकर सिसवा ग्राम के तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उक्त वाहन को 275 ली0 देशी शराब के साथ जप्त कर 01 अभियुक्त प्रदीप कु० महतो, पिता प्रकाश महतो, साकिन दाउदपुर, थाना दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड सं0-234/24, दिनांक-09.10.2024 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. प्रदीप कु० महतो, पिता-प्रकाश महतो, साकिन दाउदपुर थाना दाउदपुर, जिला सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी शराब-275 लीटर, 2. मोटरसाईकिल-01, 3. कार-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
पु०अ०नि० नवलेश कुमार थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना, पु०स०अ०नि० संतोष कुमार दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
मधेपुरा : 50 हजार का इनामी व अंतर जिला कुख्यात अपराधी बेचन सिंह गिरफ्तार
शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर जख्मी
सिवान में फिजिक्स टीचर को अपराधियों ने मारी गोली, कोचिंग पढ़ाकर लौट रहे थे गोपालगंज
राष्ट्रीय डाक दिवस पर विशेष: चिट्ठिया हो तो हर कोई बांचे, भाग्य ना बांचे कोय,सजनवा बैरी हो गये हमार
नवरात्रि के आठवें दिन “महागौरी” की हुई षोडशोपचार पूजन
बिहार में अब नहीं कटेगी बिजली,क्यों?
जोरोअस्ट्रियन धर्म और रतन टाटा