मशरक में जहरीले शराब पीने से डेढ़ दर्जन लोगों की गयी जान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के विभिन्न जगहों पर जहरीले शराब पीने से डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी ! घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महाबीर चौक के पास सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग एसएच 90 और एसएच 73 को जाम कर दिया ! थोड़ी ही देर में गाडियों की लम्बी कतार लग गयी !
आवागमन के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ! घटना मंगलवार रात 10 बजे के करीब की बतायी जा रही है ! रात्रि 10 बजे से लेकर बुधवार को देर शाम तक विभिन्न गांव से एक एक कर एम्बुलेंस से शव पहुंचता रहा ! जबकि मशरक अस्पताल से आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया जहाँ तीन लोगों की मौत ईलाज के दौरान हो गयी ! जबकि कुछ लोग चोरी छिपे पटना में ईलाजरत है !
मृतकों में 38 वर्षीय कुनाल सिंह पिता यदु सिंह मशरक यदु मोड़, 60 वर्षीय जयदेव सिंह पिता स्व विन्दा सिंह बेन छपरा,55 वर्षीय मो निसार पिता स्व अनुदान अंसारी मशरक तख्त गाँव, 55 वर्षीय चन्द्रमा राम पिता जीता राम मशरक तख्त,35 वर्षीय हरेन्द्र राम पिता गणेश राम मशरक तख्त गाँव 30 वर्षीय महेश शर्मा पिता बच्चा शर्मा हनुमानगंज, 60 वर्षीय लक्ष्मण राम पिता स्व करीमन राम मशरक सियरभुक्का, 20 वर्षीय मनोज कुमार पिता लाल बहादुर राय दुरगौली, 58 वर्षीय सीताराम राम पिता सिपाही राम बहरौली, 55 वर्षीय दुथनाथ तिवारी पिता महाबीर तिवारी बहरौली,
जबकि इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गाँव से 38 वर्षीय अभिरंजन सिन्हा पिता दिपेन्द्र कुमार सिंह , 45 वर्षीय संजय सिंह पिता वकिल सिंह, 45 वर्षीय विजेंद्र राय पिता स्व नरगीस राय, शामिल हैं
बहरौली गाँव पहुंची एम्बुलेंस को परिजनों के विरोध पर लौटना पड़ा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जहरीले शराब से मौत होने की सुचना पर मशरक सीएचसी से बहरौली गाँव पहुंची एम्बुलेंस को परिजनों के विरोध पर लौटना पड़ा ! मृतक दुधनाथ तिवारी की नतिनी की कल बृहस्पतिवार को थी शादी, घटना के बाद घर में हो रही मांगलिक गीत क्षण भर में मातम में बदल गयी !
नतीनी की परवरिश ननिहाल में ही हुई थी ! हलांकि परिजनों ने घटना को दबाना चाहा पर स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह की सुचना पर एम्बुलेंस शव लेने गाँव पहुंच गयी! जिसे परिजनों के विरोध पर वापस होना पड़ा ! घटना की तहकीकात करने दल बल के साथ पहुंचे सारण डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार,सारण डीआईजी, मढौरा एसडीओ योगेन्द्र प्रसाद, डीएसपी इंद्रजीत बैठा !