रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में डेढ़ लाख रुपए नगद तथा घर में रखे सभी सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में बुधवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपए नगद तथा घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिपरहियां गांव के राजामोहन पाल के घर में बुधवार की शाम खाना बनाने के लिए जैसे ही गृहणी राजवंती देवी ने लाइटर जलाया तो गैस सिलेंडर के लीक करने से आग लग गया।
जिससे पक्का के घर के दरवाजे, खिड़की, कड़ी, बीम सहित सब जल गया। साथ ही घर में लकड़ी के संदूक में रखे उत्कर्ष फाईनेन्स से लिए गए लोन व नकद एक लाख पचास हजार रूपए, घर में रखे गहने, अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जमीन के कागजात तथा बैंक व इंश्योरेंस के कागज जलकर राख़ हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
मौके पर मुखिया जीतेन्द्र पसवान, कालीचरण प्रजापति, बिक्रमा पंडित, उपेंद्र साह, कृष्णा साह, जगन्नाथ पंडित, वकील भारती ने बताया कि आग लगने से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है ।
यह भी पढ़े
भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को व्यवसायियों ने लड्डू से किया वजन
गोपालपुर थाना अंतर्गत पुलिस टीम पर हमला मामले में 04 गिरफतार
आचार संहिता उलंघन के आरोप में ब०स०पा० पार्टी के उम्मीदवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका…योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी
भारतीय लोकतंत्र का आधार-निर्वाचन आयोग