दुकानदार को पीटकर दिनदहाड़े लूट ले गये डेढ़ लाख.
रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सुपौल का है. सुपौल में दिनदहाड़े लाठी डंडों से लैश होकर आये अपराधियों ने दुकान में घुसते ही सरेआम दुकानदार की पिटाई कर दी. यही नहीं दुकान के गल्ले में रखे डेढ लाख रुपये भी लेकर फरार हो गये. वैसे दुकान में लगी सीसीटीवी में सभी बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों को दबोचने में जुटी है.
बिरजुन कुमार की पिटाई
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज बाजार स्थित मेसर्स पांडव एग्रो एजेंसी के मालिक बिरजुन कुमार की दुकान पर दो दर्जन अपराधियों ने हमला बोला. सभी हमलावर लाठी-डंडे से लैश थे. जबतक आसपास के पड़ोसी दुकानदार कुछ समझ पाते सभी हमलावरों ने मिलकर बुरी तरीके से दुकानदार बिरजुन कुमार की पिटाई कर दी. पास के दुकानदारों के जुटने पर सभी हमलावर भाग खड़े हुए.
हमलावर भाग खड़े हुए
पीड़ित दुकानदार बिरजुन कुमार ने बताया कि जब वह दुकान पर बैठा हुआ था. तभी रतन कुमार और सुधीर कुमार समेत पंद्रह से बीस अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा. दुकान में आते ही उन लोगों ने एक साथ पिटाई करनी शुरू कर दी. दुकान में रखे डेढ़ लाख कैश और मोबाइल अपने साथ ले गये. आस पास के दुकानदार को देख सभी हमलावर भाग खड़े हुए.
मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लुटेरों में कईयों की पहचान हो चुकी है.
सहरसा में सोमवार की सुबह बेखौफ बदमाश ने मारूफगंज रोड स्थित बाबा हैंडलूम के संचालक को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी दुकानदार को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दस हजार रुपये की रंगदारी
इलाजरत जख्मी व्यवसायी ब्रजेश तिवारी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की सुबह भी समय से दुकान खोले थे. थोड़ी ही देर बाद उनकी दुकान का पुराना कर्मचारी आया और दस हजार रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर गाली-गलौज करते दुकान से बाहर निकल गया. उसके पीछे निकलते ही उसने उन पर गोली चला दी. गोली उनके जांघ के ऊपरी हिस्से में लगी है.
दुकान के पुराने स्टाफ पर आरोप
ब्रजेश ने बताया कि बदमाश आकाश यादव बटराहा का ही रहने वाला है. वह पांच-छह वर्ष पूर्व उनकी ही दुकान का स्टाफ था. काम छोड़ने के बाद भी दुकान पर आता रहता था. बीते तीन-चार दिनों से लगातार आ रहा था. कभी चादर तो कभी साड़ी और कभी अपनी पसंद के कपड़े ले जाया करता था. सोमवार को आने के साथ दस हजार रुपये की मांग की. नहीं देने पर उत्तेजित हो बहस करने लगा और बाहर निकल गया. उसके पीछे निकलने पर वह पलट कर उन पर सीधे गोली चला दिया. जिससे वे वहीं पर गिर गये. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना से लोगों में दहशत
लोगों ने बताया कि सूचना के लगभग एक घंटे बाद तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची और बाद में अस्पताल जा पीड़ित व्यवसायी का बयान लिया व घटना स्थल पर आ एक खोखा बरामद किया. दिनदहाड़े बीच बाजार में गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत है. बाबा हैंडलूम के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि व्यवसायी को गोली मारने के बाद बदमाश आकाश यादव बाहर निकल सरेआम हवाई फायरिंग की व बाइक पर बैठ आराम से दक्षिण की ओर निकलता चला गया.
- यह भी पढ़े…..
- मशरक के दुरगौली गांव में बारात में रद्दी नाश्ता देने के विवाद में मारपीट,एक दर्जन बाराती घायल
- मशरक में चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक दुर्घटना में युवक घायल
- नमाज के बाद भड़की हिंंसा के मामले में अबतक 304 आरोपितों को हिरासत में.
- नूपुर शर्मा मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आई प्रतिक्रिया