*पैसे के विवाद में ‘मास्टर’ को गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार*
*श्रीनारद मीडिया/ सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पिछले दिनों पैसे लेनदेन के विवाद में संतोष यादव उर्फ मास्टर को गोली मारकर घायल करने के मामले में आरोपित कुबेर गुप्ता को रामनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को दर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरोपित के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। मामले में मुख्य आरोपित अंकित मोदनवाल इस साल जनवरी में हुई चाय विक्रेता राम नारायण की हत्या के आरोप में जेल में है। पुलिस को पूछताछ में कुबेर गुप्ता ने बताया कि अंकित से संतोष यादव ने असलहा खरीदने की बात की थी। गत वर्ष 27 दिसंबर को संतोष यादव के साथ अंकित और कुबेर को असलहा लेने मुगलसराय के लिए चले गए। साहूपुरी के पास संतोष व अंकित में पैसे को लेकर विवाद हो गया और अंकित ने संतोष के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अंकित और कुबेर भाग गए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता, चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक आशीष मिश्र, हेड कांस्टेबल ब्रह्महेव सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार रजक, उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल विनय, हेड कांस्टेबल पुन देव सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्या, कांस्टेबल शिव बाबू, कांस्टेबल आलोक मौर्य, कांस्टेबल नीरज कुमार मौर्य, कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला ने मुख्य भूमिका निभाई।