Breaking

लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट

लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार बाजितपुर के व्यवसायी से बाजितपुर-मनीगाछी सड़क के बीच बलौर स्टेडियम के पास लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को मनीगाछी थाने की पुलिस ने गत की रात 1.60 लाख नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया.लूट की घटना में शामिल अपराधी बाजितपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी किशुन कुमार यादव उर्फ केके उर्फ मनीष है. इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर इस टीम में शामिल मनीगाछी की पुलिस ने चनौर पंचायत के एक गाछी से की.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूट की राशि को ठिकाने लगाने के लिए अपराधी पुलिस की नजरों से बचकर सुरक्षित जगह की तलाश में था. मनीगाछी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही तहकीकात में मिली गुप्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई है.बताया जाता है कि इस लूट की घटना के उद्भेदन के दौरान पांच अपराधियों को 6.28 लाख के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. लूटी गई 11 लाख की रकम में से अब तक पुलिस ने करीब आठ लाख की बरामदगी कर ली है.

मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अन्य शामिल अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. निजी बैंक से की गई लूट मामले में मिली सफलता बहेड़ी में गत छह को एक निजी बैंक से लूटकांड का अनुमंडल आरक्षी कार्यालय बेनीपुर में प्रभारी एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी ने खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि 13 दिनों में मामले का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार एक अपराधी से लूटे गए कुछ रुपए एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है.एसडीपीओ ने बताया कि बहेड़ी बाजार में गत छह को निजी कंपनी की बैंक शाखा में तीन अपराधी पिस्तौल सटाकर दो लाख 47 हजार 340 रुपए लूटकर फरार हो गये. इसके बाद बहेड़ी थाने में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. इसमें तीन अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अशोक पेपर मिल थाने के पिपरौलिया गांव निवासी त्रिपुरारी झा बल्लू को को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी ने अपराध स्वीकार कर अपराध में शामिल लोगों की जानकारी दी.अपराधी के पास से लूटे गए करीब ढाई लाख रुपए में 10 हजार नगद तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन बरामद किया.गठित की गई टीम में बहेड़ी एसएचओ वरुण कुमार गोस्वामी सहित अन्य पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारी से अनुशंसा की जाएगी. मौके पर बहेड़ी थाना के एसएचओ आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन

चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता

क्वींस कॉलेज वाराणसी में रामनगर के यथार्थ मिश्रा ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में चौथा स्थान प्राप्त किया

बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार

Leave a Reply

error: Content is protected !!