धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी

धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

झारखंड के धनबाद  जिला में वाहन जांच के दौरान आर्म्स के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. मामला गोंदूडीह ओपी के अंतर्गत का है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पिछले दिनों केंदुआडीह थाना में दर्ज एक अन्य आपराधिक कांड का भी उद्भेदन हुआ. आरोपी ने अपने बयान में केंदुआडीह थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

शनिवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम ने इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की. डीएसपी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश में वाहन जांच का अभियान चलाया गया. इस सघन वाहन जांच के दौरान गोंदूडीह ओपी के अंतर्गत भूली फाटक के पास एक मोटरसाइकिल चालक अमन कुमार (20 वर्ष) की संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ.

इसके बाद पुलिस के द्वारा उसको रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह पुलिस को चकमा देने की फिराक में था.पुलिस ने उसको रोका और जब उसकी तलाशी ली तो जांच के दौरान अमन कुमार के पास से अवैध हथियार और गोली बरामद की गई. उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, पांच 7.65 एमएम की जिंदा गोली, एक बाइक जब्त की गई है.

बता दें कि आरोपी अमन कुमार धनबाद के भूली आजाद नगर का रहने वाला है.डीएसपी (विधि-व्यवस्था) ने कहा कि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगी.

यह भी पढे़

हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा

दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।

भापोल की हवा में मिथाइल आइसोसाइनेट जहर बहा था, क्यों?

भोपाल गैस पीड़ितों से पूछिए काली रात कैसी होती है?

अमेरिकी संसद में उठा 40 साल बाद भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!