नकली नोट छापने वाली मशीन के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला में गुरुवार को नकली नोट छापने की मशीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रावलटोला निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से आधा छपा हुआ नकली नोट, इंक, नोट छापने वाली मशीन तथ वाटर मार्क बरामद किए गए.
इस आशय कि जानकारी देते हुए सारण पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की और बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिला के पिपलौदा थाना पुलिस द्वारा 500 रुपए के नकली नोट के कुल 45000 रुपए के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार अभियुक्त मध्य प्रदेश के देवास निवासी सचिन कुमार से पूछताछ के बाद इसके तार छपरा से जुड़े मिले. जिसके बाद सचिन की निशानदेही पर ही रतलाम पुलिस ने नगर थान पुलिस के सहयोग से रावल टोला निवासी अरविंद कुमार को 500 रुपए की नोट छापने वाली मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े
दीये से दीया जलाएं! चलो दीप वहाँ जलाएं, जहाँ अभी अंधेरा है : विज्ञान देव जी महाराज
इंटर में टापर विधार्थियों किया गया सम्मानित , प्रथम वर्ष के वर्ग संचालन का शुभारंभ
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अमनौर के आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण
मणिपुर पर एक और याचिका क्या आवश्यकता है-सुप्रीम कोर्ट
रघुनाथपुर के फरार मुखियापति के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी
बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया
कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना का अद्यतन