जमीनी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को किया लहुलुहान

जमीनी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को किया लहुलुहान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सारण दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो सहोदर भाइयों ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई को दांत से नाक काटकर लहू लुहान कर दिया। वहीं दूसरा भाई ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के चंदउपुर गांव में ब्रजेन्द्र सिंह एवं उनके छोटे भाई रमेश सिंह से जमीनी को लेकर विवाद छिड़ गया। इस बीच एक भाई ने बाइक को तोड़ दिया तो दूसरा ने बड़े भाई ब्रजेन्द्र सिंह को मारपीट के दौरान दांत से नाक काटकर जख्मी कर दिया।

दोनो का उपचार एकमा स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। इसी तरह दाउदपुर बाजार पर दो सहोदर भाई संजय प्रसाद एवं संजीत प्रसाद फल व्यवसायी में फल रखने को लेकर हुई मारपीट के दौरान फल काटने वाला फसुली से दोनो तरफ से वार के दौरान एक भाई की हाथ कट गया तो दूसरा भाई की गाल कंधा कट गया और दोनों जख्मी हो गए।

दोनो घायलों का उपचार एकमा स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी। फिलहाल किसी भी तरफ से लिखित शिकायत नही आया है। पंचायत के मुखिया अभिषेक सिंह एवं विजय प्रताप सिंह चुन्नु के द्वारा पहल कर मामला को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

चोरोंं ने दो भैंस चुराए

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव से रविवार की रात चोर दो लोगों के भैंस खोल ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह बलेसरा गांव निवासी राम बालक यादव अपने घर के सामने व दीनदयाल पंडित अपने दालान में भैंस को बांध कर सो रहे थे। तभी मवेशी चोर पहुंचे और दोनों की एक-एक भैंस खोल ले गए। इस दौरान वशिष्ट यादव की गाय को भी चोर ले जा रहे थे

परंतु वह किसी तरह रस्सी छुड़ाकर भाग निकली और दरवाजे पर पहुंच गई। इस दौरान पीछे से पहुंचे दो चोर उसे फिर पकड़ने के लिए पहुँचे मगर इस बीच परिजनों की नींद खुली तो वे सिसवां गांव की ओर भाग निकले। उधर बाद में सुबह करीब चार बजे रामबालक यादव व दीनदयाल पंडित की नींद खुली तो पता चला कि उनकी भैंस की चोरी हो गई है।

बताया जा रहा है करीब एक सप्ताह पहले बगल के बनियापुर गांव से सुरेश मांझी की गाय व बछिया चोरी कर ली गई थी। उधर दो दिन पहले लेजुआर गांव में रात में घूम रहे कुछ संदिग्ध पशु चोरों को ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया जिसके बाद वे भाग निकले। दाउदपुर थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं से पशुपालकों में दहशत में दहशत है।

यह भी पढ़े

मुख्य सचिव से CM बोले- इधर आइए…इधर आइए:जनता दरबार में लाइन लगाकर खड़े हो गए सभी

उधम सिंह ने हत्या का बदला 21 साल बाद लिया था,कैसे?

साइबर ठगी के बाद अलर्ट हुआ जेल प्रशासन:पूर्णिया जेल गेट पर सूचना संदेश चिपकाया, साइबर ठगों पर FIR भी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!