मोतिहारी में पेट्रोल पंप लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर गोली मार कर लूटमामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है.
मोतिहारी से एक अपराधी को गिरफ्तार: पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने पेट्रोल पंप लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एएसपी राज ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल मैन को गोली मारकर लूटकांड के बाद आरक्षी अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया था.
टीम ने वैज्ञानिक आधार पर जांच कर नगर थाना क्षेत्र से एक अपराधी सिंकु कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने विगत 16 नवंबर को नगर थाना के पानी टंकी के पास दवा व्यवसायी को गोली मारी थी और उसके सोने की चेन लूट ली थी.राज,एएसपी
28 दिसंबर को पेट्रोल पंप में हुई थी लूट: बता दें कि विगत 28 दिसंबर के शाम में एक बाइक पर सवार तीन अपराधी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर आए और हथियार के बल पर नोजलमैन के साथ लूटपाट करने लगे.नोजल मैन रामदास ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने रामदास के पीठ में गोली मार दी.उसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मोतिहारी शहर की ओर फरार हो गए. घटना के बाद घायल रामदास को आनन फानन में इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़े
बिहार में वकील के मुंशी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
भोजपुर में होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 अपराधी में था शामिल
गोपालगंज में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार
पटना में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल बंद, कक्षा 8 तक के लिए 16 जनवरी तक छुट्टी
गुरुगोष्ठी में निपुण बिहार योजना को धरातल पर लाने पर जोर
ठंड से आलू में झुलसा रोग लगने से किसानों की बढ़ी चिंता