शिक्षकों का हुआ एकदिवसीय चहक प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान चहक कार्यक्रम का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में किया गया .
प्रशिक्षक शशिभूषण सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों पर बस्ते के बोझ को हल्का करना है एवं उन्हें विद्यालय के प्रति तैयार करना है .शिक्षक इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर खेल ,संगीत सहित अन्य विधाओं के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएंगे .
उन्होंने कहा कि वर्ग एक एवं वर्ग दो के बच्चे बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान से भटक गए है जिन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा .प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुनीता सिंह ,घनश्याम ठाकुर ,इंदु कुमारी ,विनीता पांडेय ,चंद्रमोहन राम ,आलोक कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए .
यह भी पढ़े
आरा में 315 बोर अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान
दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 700 लोगों की टीम, बिहार और दिल्ली में है सक्रिय
बिहार का आशिक, असम की माशूका, इंस्टा पर हुआ प्यार, लिव-इन के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ देसी कट्टा जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार
दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधी गिरफ्तार