लोहार कल्याण समाज महासभा का एक दिवसीय बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रविवार को लोहार कल्याण समाज महासभा के बैनर तले एक दिवसीय बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता जगमोहन शर्मा ने किया तथा संचालन दीपक शर्मा ने किया।
बैठक में लोहार समाज के वक्ताओं ने आगामी लोकसभा में समाज की भागीदारी को सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति चर्चा की गई।जिसमे मुख्यातिथि लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा की समाज जब तक बिखरा रहेगा कोई पार्टी आपकी अहमियत को नहीं समझेगा।जब समाज एक जुट होकर मतदान करेगा तब राजनीति पार्टी समाज का अहमियत समझेगा।
उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में यदि कोई राजनीतिक पार्टी टिकट नहीं देती है तो समाज अपने संसाधन से लोकसभा में प्रत्यासी उतार कर जितने वाले प्रत्यासी को हराने का काम करें।वही महाराजगंज लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी अशोक कुमार शर्मा ने कहा की समाज को वंचित समाज से मतदान आदान प्रदान कर अपना प्रतिनिधि बनाने की जरूरत है।उन्होंने कहा पंचायत स्तर भी प्रतिनिधि बनाने की जरूरत है।
अन्य वक्ताओं में स्वामीनाथ शर्मा,पूर्व मुखिया संतोष कुमार उर्फ रिंकू शर्मा, डॉ.प्रभूनाथ शर्मा, पत्रकार नागमणि,वकील शर्मा,गोविंद शर्मा,पूर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा,द्वारिका शर्मा,सत्रुधन प्रसाद लोहिया, मदन शर्मा सहित अन्य अपना विचार रखा।बैठक में लोहार समाज के बड़ी संख्या में जागरूक लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भारत-मौरिशस-मैत्री-संघ दोनों राष्ट्रों में सांस्कृतिक संबंधों को और भी प्रगाढ़ करेगा
जूनियर किड्स फैशन रनवे 2024 सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले संपन्न
रघुनाथपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
आदिवासी समाज द्वारा वनभोज का किया गया आयोजन
मशरक में अयोध्या से आए अक्षत लोगों में हुआ वितरित
राजा चौक के समीप सड़क हादसे में फाइनेंस कर्मी सहित दो युवकों की हुई मौत