सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कटिहार में एक दिवसीय पोषण मेला का आयोजन.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कटिहार में एक दिवसीय पोषण मेला का आयोजन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत पोषण माह के अवसर पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर द्वारा  कटिहार जिले के बरारी प्रखंड परिसर में एक दिवसीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली, पोषण रंगोली, हेल्दी बेबी शो, शिशुओं के अन्नप्राशन, गर्भवती माताओं को गोद भराई, पोषण क्वीज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोषण गोष्ठी समेत अनेक कार्यकम आयोजित किये गए।

मेला का उद्घघाटन कटिहार के अपर समाहर्ता विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पोषण जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए जन-जागरूकता के माध्यम से कुपोषण मिटाने की बात कही।


डीपीओ (आइसीडीएस) कटिहार बेबी रानी ने कुपोषण से सुपोषण की ओर आगे बढ़ने का संकल्प व्यक्त करते हुए इसके लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की चर्चा की। फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत देश भर में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाते हुए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

वहीँ, बरारी प्रखंड की सीडीपीओ संगीता कुमारी ने पोषण का महत्व समझाते हुए इसे आदत के रूप में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर बरारी के अंचलाधिकारी ललन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह, आजमनगर की सीडीपीओ पामेला टुडू, कटिहार सदर को सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से राजा आलम, आदर्श कुमार, श्रीप्रसाद मंडल, बरारी के बीएचएम मो. एखलाक, प्रखंड समन्वयक रमण रंजन के पीरामल स्वास्थ्य के मनीष कुमार भी उपस्थित रहे।

मौके पर चित्रांकन प्रतियोगिता, पोषण रंगोली, हेल्दी बेबी शो, पोषण क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कृत होने वालों में कुमारी पायल, पिंकी कुमारी, नुजहत परवीन, अयांश राज, शिवांश कुमार, नित्या, लीजा, शिल्पी, दिव्या कुमारी, वर्षा रानी, सोनी कुमारी आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!