पेट्स जलालपुर में एक दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखंड के पेटल्स ईटरनल टेक्नो स्कूल, जलालपुर, अपहर के प्रांगण में एक दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) यमुना प्र० यादव, विशिष्ट अतिथि भेल्दी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पंडित, इंजीनियर जय गोविंद तिवारी, पूर्व प्रधानाध्यापक जयराम तिवारी, अधिवक्ता सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गए विज्ञान के हैरत अंगेज करने वाले मॉडल्स तथा पोस्टरों को देखकर अतिथियों ने उनकी काफी सराहना की। जिसमें ग्रीन हाउस इफेक्ट, ह्यूमन ऑर्गन के वर्क्स, फायर सेफ्टी, मिसाईल तकनीक, फ्लड अलार्म, लावा, एसिड-बेस इफेक्ट्स, भूकंप सूचना प्रणाली, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, क्रॉप प्रोटेक्टर, इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक क्रेन, स्मार्ट डस्टबिन, डिजिटल स्लाइड प्रेजेंटेशन आदि प्रमुख थे।
आगत अतिथियों का स्वागत बच्चों ने हस्तनिर्मित बुके देकर तथा शिक्षकों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र से किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो यमुना प्रसाद यादव ने कहा कि विज्ञान हमारे विश्वास का मूल आधार है। बच्चों में अभी से वैज्ञानिक चेतना का विकास हेतु सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय ऐसा प्रयास सराहनीय है और इसे अनवरत जारी रखना चाहिए।
प्रो रामप्रवेश पंडित ने स्कूल के इन कार्यों को यहाँ के नौनिहालों को भविष्य के वैज्ञानिक बनने में मददगार बताया। पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को बताते हुए बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोंच पैदा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, स्वागत भाषण प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक प्रो शिवानन्द उपाध्याय ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से उप प्राचार्या जूही सिंह, आई सी टी लैब के प्रभारी चितरंजन तिवारी, विज्ञान शिक्षक तुलसी राय, के डी पंडित, दीपांकर भारद्वाज, मंतोष राय, राहुल कुमार, राकेश सिंह, हरेन्द्र राय, पी एन प्रसाद, सुपन मांझी, नीलम सिंह, गरिमा रानी, प्रियंका देवी, दृष्टि सान्वी, पिंकी राय, प्रिया सिंह, मुस्कान खातुन, पूजा सिंह, मान देवी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मेंहदार महोत्सव की तैयारी शुरू
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव श्रीलंका में बच्चों ने रंगोली में उकेरा पवित्र ग्रंथ गीता का संदेश
राघवी जोशी का बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में अभिनंदन,हजारों छात्रो को किया संबोधित
5 मार्च को छपरा आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण : सांसद रूढ़ी