फुलवरिया एचडब्ल्यूसी केंद्र पर पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित:
फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू, नियमित टीकाकरण और टीबी रोग से संबंधित दी गई जानकारी:
आईडीए अभियान के तहत तीन प्रकार की दवाओं का सेवन करना होगा: एमओआईसी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत के फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के परिसर में पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित टीकाकरण, फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू और मलेरिया बीमारी से संबंधित बचाव और सुरक्षित रहने के प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डब्ल्यूएचओ के प्रखंड समन्वयक मंटू सिंह, वीबीडीएस मारुति करुणाकर और पीरामल स्वास्थ्य के बीसी सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सभी को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रत्नेश कुमार पाण्डेय के अलावा स्थानीय प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।
आईडीए अभियान के तहत तीन प्रकार की दवाओं का सेवन करना होगा: एमओआईसी
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि जिले में आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) कार्यक्रम के तहत खिलाई जाने वाली तीन प्रकार की दवाओं को खाने के लिए लोगो को प्रेरित करना है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भरण कर अपने सामने ही 2 वर्ष से अधिक लोगों को दवा खिलाना है। लेकिन खाली पेट कभी भी किसी को दवा नही खिलाना होगा। लेकिन गर्भवती महिला या किसी अन्य गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों को किसी भी हालत में दवा का सेवन नही होगा।
यह भी पढ़े
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
मशरक की खबरें : आर्मी क जवान से रूपये से भरा झोला झपटा, पुलिस जांच में जुटी
चाचा-भतीजा’ गैंग के 6 चोर गिरफ्तार, दर्जनों फ्लैटों में कर चुके हैं चोरी
राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार