क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन कौशल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सलारपुर रोड, कुरुक्षेत्र में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए जीवन कौशल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं सी.बी.एस.सी प्रशिक्षक अमित खुराना ने शिक्षकों को जीवन कौशल के महत्त्व, उनके प्रकार और शिक्षण प्रक्रिया में उनके प्रभावी उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समूह चर्चा के माध्यम से जीवन कौशल को बेहतर ढंग से समझाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अमित खुराना ने 21वीं सदी में शिक्षकों की भूमिका और छात्रों के समग्र विकास में जीवन कौशल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए संचार कौशल एवं सहानुभूति, निर्णय निर्माण एवं समस्या समाधान कौशल, तनाव प्रबंधन एवं आत्म जागरूकता, सहयोग एवं नेतृत्व कौशल का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता एवं उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने विषय विशेषज्ञ का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को जीवन कौशल के महत्त्व को समझाना और उन्हें अपनी शिक्षण पद्धति में जीवन कौशल को शामिल करने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को जीवन कौशल के महत्व को समझने में मदद मिली, जिससे वे अपने छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षित कर सकेंगे।
- यह भी पढ़े…………..
- उपलब्ध सुविधाओं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं गतिविधियों के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
- प्रो. तेजेन्द्र शर्मा नीदरलैंड में करेंगे अपना शोध प्रस्तुत, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नवरात्र और नव सम्वत् के उपलक्ष्य में हुआ हवन