यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, आधे दर्जन लोग घायल

 

यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, आधे दर्जन लोग घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्णिया से बेगूसराय जा रही तूफान डीलक्स यात्री बस और बालू लदे ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस घटना में आधे दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना बीते दिन रंगरा थाना क्षेत्र के हिमांशु पेट्रोल पंप एनएच 31 के समीप की है। मृत व्यक्ति की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की नवटोलिया गांव के (50 वर्षीय) वेदानंद मंडल, पिता चन्द्रदेव मंडल ट्रेक्टर चालक के रुप में की गई है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफान डीलक्स बस जो यात्रियों से भरी हुई थी पूर्णिया की तरफ से बेगूसराय जा रही थी। इसी क्रम में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर हिमांशु पेट्रोल पंप के सामने नवगछिया की तरफ से पावरट्रक ट्रैक्टर बालू लोड कर पेट्रोल पंप के सामने रोड कंस्ट्रक्शन प्लांट में जा रहा था, तभी दोनों का आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया।टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर से टूटकर ट्रेलर अलग हो गया और ट्रैक्टर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्री बस काफी तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर में जाकर टक्कर मार दिया।

 

इस घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे रंगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घटनास्थल से नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बस चालक बस को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। रंगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने स्थानीय लोगों और पुलिस बलों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रैक्टर को सड़क मार्ग से हटाकर किनारे किया।

घटना की सूचना पर नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि वेदानंद ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। अस्पताल में मृतक की पत्नी पूनम देवी शव पर दहाड़ मारकर रो रही थी। मृतक को दो पुत्र सचिन कुमार, मुन्ना कुमार है। देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

 

यह भी पढ़े

रंगदारी के लिए एके-47 से की गयी फायरिंग मामले में विकास सिंह गिरफ्तार

बेखौफ अपराधियों ने महिला की गला रेतकर की हत्या, पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

सिर्फ 350 रु. के लिए हत्या ! गर्दन पर चाक़ू से 60 वार, 16 साल का लड़का गिरफ्तार

नवादा में पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में लोन के नाम पर करते थे ठगी

पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्‌टा समेत नगद बरामद

अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, सीतामढ़ी पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!