मांझी में हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

मांझी में हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें से एक की मौत माँझी सीएचसी लाने के क्रम में हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मां बेटा को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पहली घटना थाना क्षेत्र के माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सलेमपुर चिमनी के समीप की है, जहां एक बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया।

ठोकर लगने के बाद बाइक चालक बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। काफी समय तक वह सड़क पर लावारिस हालत में पड़ा हुआ था तथा उसके सिर से खून रिस रहा था। हालाँकि बाद में स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों के सहयोग से उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई।

मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के देवरार गांव निवासी श्यामलाल साहनी का पुत्र मुकेश साहनी बताया जाता है। मृतक माँझी नगर पंचायत के मेहंदीगंज निवासी व अपने बहनोई राजा चौधरी के घर आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि ताजपुर बाजार से वह कोई सामान लाने जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई। बाद में सीएचसी पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

दूसरी घटना माँझी एकमा मुख्य मार्ग पर कबीर पार गाँव के समीप की है। ग्रामीणों ने बताया कि कबीरपार गांव निवासी चंदन कुमार अपनी मां बच्ची देवी को बाइक पर बिठाकर माँझी के इंडियन बैंक में पैसा निकालने के लिए आ रहा तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाद में ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को माँझी सीएचसी इलाज के लिए लाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए दोनों को छपरा रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : माहानगर चंवर में आग लगने से पांच बीघा गेहूं जलकर राख

लोकसभा-2024: पहले चरण का चुनाव संपन्न

इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों वाले शहरों पर किया मिसाइल से हमला

सीवान : गोहपुर में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली 

भारत में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियों पर क्या संकट है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!