दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक मौत, पति पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल

दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक मौत, पति पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, भेजा पोस्टमार्टम के लिए
* पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग घायलों को भेजा सदर अस्पताल
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के कोइरीगावां के जीन बाबा के समीप दो बाइक के आमने- सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे में मृतक थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के लालबाबू सिंह का पुत्र कुमोद कुमार सिंह 40 वर्ष बताया जाता है।

वहीं गंभीर रूप से घायल बड़हरिया थाना क्षेत्र की कैलगढ़ उत्तर पंचायत के मुसेहरी गांव के नसीरुद्दीन अली व उनकी पत्नी सलेहा खातून बताया जाता है। पति-पत्नी अपनी बाइक से किसी काम को लेकर सीवान जा रहे थे कि सीवान की ओर से आ रहे कुमोद सिंह की बाईक से सीधी टक्कर हो गयी।

बाइकों की सीधी टक्कर में कुमोद सिंह, नसरुद्दीन अली और उनकी पत्नी सलेहा खातून गंभीर रुप से घायल हो गये। इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना को पाकर घटना स्थल पर एएसआई मो सैयद हसन दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली।पुलिस ने दोनों बाइक को थाने में जब्त कर लिया।

बताया जाता है की रविवार को दिन के12 बजे थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के लालबाबू सिंह का पुत्र कुमोद कुमार सिंह 40 वर्ष अपने घर जा रहा था कि अपनी पत्नी के साथ बाइक से सीवान जा रहे थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव के नसीरुद्दीन अली की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इस सीधी भिड़ंत में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के सदर अस्पताल सीवान भेजा। लेकिन रास्ते में कुमोद कुमार सिंह की मौत हो गई। वहीं घायल मुसेहरी की सलेहा खातून की हालत गंभीर बताई जाती है।

इधर मौत की खबर सुनते ही नवलपुर गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखें नम हो जा रही थी। मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र हैं, जिसमें सपना कुमारी 16 वर्ष, छोटी कुमारी 12 वर्ष, लडडू कुमार 5 वर्ष बताया जाता है। इधर पत्नी बिनीता देवी है सभी को रोरो कर बुरा है। इधर उप मुखिया मुन्ना सिंह, अखिलेश सिंह, अक्षय सिंह, अरविंद सिंह सहित अन्य ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बढ़ाई।

यह भी पढ़े

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सहरसा के परमात्मा भगत सहित दो लोग गिरफ्तार

लड़की से डेढ़ महीने तक गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, अंगों को काटा, जानिए पूरी कहानी

16 साल की बेटी को डराकर कलयुगी पिता 1 साल से कर रहा था रेप, पीड़िता पहुंची थाने

बिहार भाजपा ने महिला मोर्चा की टीम को पटना से किया रवाना.

बिहार के 18 जिलों में 15 दिनों में शुरू होगा जमीन का सर्वे,क्यों?

 साढे छियासी लाख की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन नौ वर्ष पूरा होने के बाबजूद अपने में सहायते को मोहताज

अभियान ने संक्रमण से लड़ने की बढ़ाई ताकत–पीएम मोदी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!