आकाशीय बिजली गिरने से एक कि मौत, दुसरा गम्भीर
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मड्डसारा गांव में आकाशिय बिजली गिरने के एक युवक की मौत हो गई तो वहीं एक दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
घटना के संबंध में चाचा मनोज यादव ने बताया कि मेरे दो भतीजे निरहू कुमार यादव पिता जितेंद्र यादव, आकाश कुमार यादव पिता धूप लाल यादव बगीचे में गाय चराने गए थे। उसी दौरान तेज बारिश होने लगी।
बारिश से बचने के लिए कुछ दूरी पर स्थित एक ब्रह्म स्थान के पास आकर पेड़ के नीचे दोनो खड़े हो गए। उसी दौरान आकाश से बिजली जमीन पर आ गिरी। जिस कारण दोनो भतीजे गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। खेत मे काम कर रहे ग्रामीण की नजर इस पर पड़ी तो वह लोग घटना पर पहुंच कर दोनो को काबू करने में लग गए। उधर परिवार को खबर मिलने पर परिवार वालो के सहयोग से गांव के ही डॉक्टर अजय यादव के पास इलाज के लिए लेकर गए तो उन्होंने महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया।
जब वहां पर भी स्थिती नही सम्भली तो डॉक्टरों ने सिवान अस्पताल भेज दिया। यहाँ आने के 10 मिनट बाद ही निरहू की मौत हो गई। इस दौरान इXलाज में सहयोग कर रहे समाजसेवी श्री निवास यादव में आपदा से मिलने वाले राशि को डीएम अमित कुमार पाण्डेय से मांग की। उधर मृत युवक के घर पर सभी परिवार के लोग रो रहे थे। पूरा गांव गमगीन हो गया था।
यह भी पढ़े
गोस्वामी समाज ने दी पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि को श्रद्धांजलि
सिधवलिया की खबरें : डुमरियाघाट पुल पर दो वाहनों की भिड़ंत में ट्रक व चालक लापता
दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे जिला अस्पतालों के चक्कर
सीवान में प्रदूषण कचरा कुप्रबंधन का दुष्परिणाम!