बोलेरो बाइक की टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एसएच 73 अमनौर भेल्दी पथ के बीच बलहा गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही बेलोरो बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर । जिससे बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया वही बाइक के परचखे उड़ गया,बेलोरो गाड़ी खून के छिटा से भरा हुआ है।इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठोकर कितनी जबरदस्त थी।घटना होते हो बेलोरो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।घटना सोमवार की देर रात्रि का बताया जाता है।
दुर्घटना को सुन आस पास के ग्रामीण व पुलिस पहुँच घायलों को उठा सामुदायिक अस्पताल लाया,जहा एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरा युवक की स्थिति दैनीय थी।डॉक्टर ने प्राथमिक उपच्चार कर घायल युवक को पटना रेफर कर दिया।मृतक युवक तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के ओम प्रकाश राय के पुत्र 24 वर्षीय कुंदन कुमार राय बताया जाता है।
वही घायल युवक बगल के नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र राय के 23 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ साधु है।दोनों गांव के एक युवक की शादी में डेरनी थाना के ककरहट गांव में बरात गए थे।बाइक सवार होकर दोनों रात्रि में बरात से लौट रहे थे।अचानक अमनौर की तरफ से आ रही बेलोरो गाड़ी ने अनियंत्रित होकर सामने से जबरदस्त ठोकर मारी।दोनों युवक बाइक के साथ काफी ऊपर बॉल की तरह उठते धड़ाम से नीचे गिरें।
आवाज को सपुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुँच बीच बचाव किया।पुलिस बेलोरो को थाना लाया घटना की तहकीकात में जुट गए।
,,,,,,युवक पांच बहने के बीच एकलौता लड़का था,जिनका शादी 8 मई को हुआ था।,,,,
युवक पांच बहनों के बीच घर का एकलौता चिराग था।दिल्ली में कूलर का कम करता था।पिता किसान है।इनकी शादी आठ मई को डेरनी थाना के सुतिहार भेटवलिया गांव में हुआ था,ससुराल के बगल गांव में बरात जाने वाला था, ससुराल से दहेज में मिला गाड़ी को लेकर खुशी खुशी बरात निकला था,पत्नी से यह कह कर निकला था कि जल्द ही बरात से वापस आ जाएंगे,
बारात जाने के बाद वहां वे ससुराल भी मिलने गया था,इनके आगमन पर ससुराल वालों में काफी खुशी का माहौल था। सभी से मिलजुल कर निकलने लगे,ससुराल वालो के लाख मना करने के बावजूद भी ससुराल नही रुके।
,,,युवक के शव गांव में आते ही परिजनों में कोहराम मच गया,नव विवाहिता को तड़प को देख सभी लोग रो पड़े,,,
यह भी पढ़े
CRPF जवान ने दी पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने सहरसा से दबोचा
दिप्तेश सिंह के शानदार 86 रनों के बावजूद पूर्वांचल क्रिकेट क्लब हारी
राष्ट्रध्वज की ही तरह मिले राष्ट्रीय नदी माँ गंगा को समुचित आदर – साध्वी पूर्णम्बा
कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर