गोपालगंज में ताश खेलने के दौरान हुई मारपीट में चाकू से गोदने से एक की मौत, चार घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मौजे सुपौली गांव में शनिवार दो पहर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी और महिला सहित चार अन्य व्यक्ति चाकू से घायल हो गए। मृतक का नाम लालकिशोर शर्मा था।जिसका उम्र 27 वर्ष के करीब है।घायलों में हीरा शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,रामबाबू शर्मा और कलावती देवी है।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती किया गया है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शनिवार दो पहर में सुपौली गांव में ताश खेलने के दौरान विवाद हुआ और विवाद बढ़ते बढ़ते चाकूबाजी शुरू हो गयी।जिससे लालकिशोर शर्मा बुरी तरह से घायल हो गया लालकिशोर शर्मा को पेट सीना हाथ सहित कई जगहों पर चाकू से बार कर घायल कर दिया गया।
घायल युवक को बचाने गए उसके पिता हीरा शर्मा और माँ कलावती देवी के अलावा रामबाबू शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया लाने के दौरान चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल लाल किशोर शर्मा की मौत हो गयी और अन्य चारो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वही युवक की मौत के बाद पत्नी मीरा देवी और चार नन्हे नन्हे बच्चे मनीषा कुमारी,सनोज कुमार,अनुज कुमार और सिमा कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।
पंजाब से दस दिन पहले आये थे लाल किशोर
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मृतक लालकिशोर शर्मा पंजाब में राजमिस्त्री का काम करते थे और घर परिवार तथा चार छोटे,छोटे बच्चों का भरण पोषण करते थे l अभी दस दिन पहले ही घर आए थे l परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था l लालकिशोर को क्या पता था कि ये उनका आखरी सफर होगा l श निवार को ताश खेलने से मना करने के विवाद में अपने ही पट्टीदारों द्वारा चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गई l लालकिशोर की हत्या के बाद उसकी पत्नी मीरा देवी जंहा बेहोश होकर गिर पड़ रही है l वंही चार मासूम बच्चों का आंख भी पथरा जा रहा है l वंही लालकिशोर के पिता हीरा शर्मा और माँ कलावती देवी भी चाकू लगने से घायल होने के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं तथा दो भाई धर्मेंद्र शर्मा और रामबाबू शर्मा भी गम्भीर रूप से घायल है l
यह भी पढ़े
भाजपा की सीवान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए सांसद ने किया जनसंपर्क
स्वर्णा सब-वन है किसानों के लिए वरदान,14 दिनों बाद भी डूबे रहने पर भी बच जायेगा धान
जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है : अनुराग शास्त्री
अवैध आर्म्स की बरामदगी में पुलिस ने अपराधी मंगल राम को किया गिरफ्तार
फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी
Raghunathpur: जानलेवा हमला करने के मामले में दो पर हुआ प्राथमिकी दर्ज
अफ़सरशाही के दौर में रेलवे से बेदाग़ सेवानिवृत्त होना बड़ी बात : डाॅ.ऐनुल बरौलवी
राम नाम के प्रभाव से हलाहल विष भी शिव के लिए अमृत बन गया : पवनदास शास्त्री
सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.