सीवान के मदारपुर में जमीनी विवाद में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर खवासपुर सीमा स्थित नहर के पास सोमवार की सुबह जमीनी बिबाद में दो पक्ष तलवार लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला
कर दिये । दोनों पक्ष खवासपुर के रहने वाले है ।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल ख्वासपुर के महमद मुन्ना हाशमी 30 वर्ष को लकड़ी नबीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक के घर के महमद रोजादिन 55 वर्ष, महमद मासूम 32वर्ष, महमद गुलाम सरवर 22वर्ष, तथा महताब आलम घायलों में शामिल है । सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया ।
वही दूसरे पक्ष मदारपुर के रमजान मियां 55वर्ष, जलील मंजिय 65वर्ष, तथा रुस्तम मंजिय 40 वर्ष घायल है । जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया । शव को पोस्टमाटम के बाद उसके पैतृक गांव खवासपुर में लाया गया। देखने के लिय काफी लोग एकत्रित हो गए , वही स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल था । पड़ोस
की महिलाए नम आंखों से पीड़ित परिवार को संभालने में लगी थी।
मृतक 5 भाइयो में सबसे बड़ा था :
मृतक महमद मुन्ना पांचभाइयो में सबसे बड़ा भाई था । एक पुत्र अनवर 6 वर्ष, दो पुत्री अस्मा 4 वर्ष तथा अफेया 2 वर्ष की है । मुन्ना मृदुभाषी व्यक्ति था तथा पेंटिंग का कार्य करता था । थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अबतक किसी भी पक्ष से आवेदन नही
मिला है ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
आवाज Of humanity”द्वारा चलाया जा रहा तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम
बच्चों ने बढ़ाया प्रकृति के प्रति जागरूकता
प्रतिपक्ष के लोग नीति आयोग की रिपोर्ट पर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं : रामकृपाल यादव