गुठनी में बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेलौर चौराहे के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक व साइकिल की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गंभीर हालत में पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान यूपी के भागलपुर गांव निवासी कामता प्रसाद (55) वर्ष के रूप में हुई है। वही उसकी पत्नी सकुली देवी (50) व उसके साथ जा रहे नीरज कुमार (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पुलिस ने साइकिल सवार की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी भुनेश्वर यादव (45) के रूप में की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में अपने ससुराल श्राद्ध कर्म में शामिल होकर अपने घर जा रहा था। वहीं साइकिल सवार भुनेश्वर यादव गुठनी मजदूरी करने आ रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार में ठोकर मार दी। ग्रामीणों ने खून से लथपथ सभी लोगों को उठाकर सड़क के किनारे रख दिया। उनका कहना था कि खून से लथपथ सभी लोग बीच सड़क पर छटपटा रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि गंभीर हालत में तीन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर है। इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मृतक के रिश्तेदारों व परिजनों को दे दी गयी है। इधर सीओ शम्भूनाथ राम का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता सौंप दी जाएगी।
यह भी पढ़े
एक शख्स ने सेक्स’ के लिए मांगा ई पास, पढ़े फिर क्या हुआ
ढाबा पर ट्रक ड्राइवर को भोजन करना पड़ा महंगा
चिराग पासवान भी कोरोना की चपेट में, होम क्वारंटीन में करा रहे इलाज
फेसबुक फ्रेंड ने युवती को अगवा कर जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप
चार बच्चों के बाप को ‘बुढ़ापे’ में लगा प्रेम रोग, सारी हदें पार कर दीं
सीवान में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज, टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी मिल गया
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार-यूपी के बेटों से की खास अपील, पढ़े क्या कहा