चार पहिया वाहन से 85.6लीटर अंग्रेजी शराब एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के नहर पथ तरैया फुलवरिया के बीच अमनौर पुरैना पुलिया के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने उजले रंग के टिगोर गाड़ी से भरा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया।घटना मंगलवार की सुबह का है।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मकेर की तरफ से आ रही गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जा रहे है।
सूचना मिलते ही पुलिस अमनौर थाना अंतर्गत पुरैना पुलिस चेक पोस्ट के पास तत्काल सघन रूप से वाहन जांच शुरू हो गई।उजले रंग के आ रही टिगोर गाड़ी को गस्ती कर रही पुलिस ने रोक कर छान बिन शुरूकर दिया।पुलिस गाड़ी के अंदर देखा तो दंग रह गये।गाड़ी के अलग अलग खण्डों में अंग्रेजी शराब छुपाया गया था।
पुलिस ने गाड़ी व शराब को जप्त कर चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।सघन पूछताछ की गई।इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभ्युक्त पूर्वो चम्पारण के मधुबन थाना क्षेत्र के लोहरगावा निवासी नागेंद्र प्रसाद के पुत्र रीतिक कुमार रौशन बताया जाता है।पुलिस गाड़ी से 285.06लीटर अंग्रेजी शराब के साथ टिगोर गाड़ी को बरामद किया है।
गिरफ्तार अभ्युक्त के बिरुद्ध कांड संख्या 429/24 धारा 30( ए)47 बिहार मधनिषेध एवम उत्पाद अधिनियम दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि धंधेबाज शराब का खेप तरैया नहर मार्ग होते हुए चकिया मोतिहारी की तरफ ले जा रहा था।
एक जनवरी के उत्सव के लिए धंधेवाज शराब का भंडारण करने में जूटे हुए है।पुलिस की पैनी नजर से कोई बच नही सकता है।टीम में प्रशिक्षु दरोगा जयंत सिंह मो अख्तर आयुष कुमार रोहित कुमार सरोज राय समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
वैशाली की खबरें : CSP संचालक से लूट मामले में 2 गिरफ्तार:20 हजार नगद और लैपटॉप बरामद
पूर्णिया की खबरें : पिस्टल के साथ 3 अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
पांच लोगों को कुचलकर मारने से पहले आरोपी ने शराब पार्टी की थी
नक्सलियों के आतंक से मुक्त हुआ उत्तर बिहार, STF ADG बोले- सिर्फ 5 जिलों में बचे हैं नक्सली