भेल्दी में सर्प डंस से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के रामचक गांव में शुक्रवार की रात सर्प डंस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रामचक के ही स्वर्गीय गजाधर महतो के 55 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पेशे से मजदूर सुनील कुमार रात्रि में शौच करने घर से बाहर अभी जा ही रहे थे कि उनके दरवाजे के समीप है अचानक उनके पैर में जहरीले सांप ने डांस लिया।
काटने के बाद उन्हें ऐसा अनुमान हुआ कि किसी अन्य जीव ने उनके पैर में काट लिया है। मगर कुछ देर बाद उनके सिर में चक्कर आने लग गया और शरीर में बेचैनी बढ़ गई इसके बाद उन्होंने परिजनों को बताया। जिस जगह पर उन्होंने काटने की बात बताई वहां इट में देखा गया कि एक जहरीला सर्प छुपा हुआ है।
इसके बाद लोग हरकत में आए स्थानीय लोगों के सहयोग से सुनील कुमार को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रेणु देवी दहाड़ मारकर रोने लगी।
भाई सुदीश महतो,चाचा केदार महतो, भतीजा अर्जुन महतो व उनकी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना होने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाया। कटसा मुखिया गौतम साह व समाजसेवी हरेंद्र सिंह उर्फ हरि जी ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया।
यह भी पढ़े
कलश यात्रा के साथ हुआ पांच दिवसीय श्री शत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ
लोकतंत्र में लाठी-गोली की भाषा गलत- शक्ति यादव
दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ हुआ संपन्न
RSS-भाजपा के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं- राहुल गांधी
यूपी की अब तक के खास खबरें- सपा कार्यालय में मनाया गया खजांची का जन्मदिन