सीवान में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ विवाद

सीवान में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ विवाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान ((बिहार):

सीवान में दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। यह हत्या जमीन के विवाद के कारण हुई है। हत्या के एक दिन पहले ही मृतक को जमीन का असली दस्तावेज मिला था, जो विवाद का मुख्य कारण था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सीवान जिले के गोपालपुर में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक तकी इमाम उर्फ लल्लू को सोमवार सुबह उनके घर से फोन करके बाजार में बुलाया गया। जब वह बाजार पहुंचे तो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई और घायल को सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजनों की चीख-पुकार सुनकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हत्या के कारणों के बारे में पता चला है कि तकी इमाम उर्फ लल्लू का विवाद एक करोड़ रुपये की पूर्वजों की जमीन को लेकर चल रहा था। उनकी बेटी ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्हें उस जमीन का असली दस्तावेज मिला था, जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था। उन्होंने बीती रात अपनी बेटी को दस्तावेज दिखाकर उसकी स्थिति समझाने की बात की थी। दरअसल, धन्नू सेठ नामक व्यक्ति इस जमीन पर अपना दावा कर रहा था और इस विवाद को लेकर तकी इमाम का बार-बार झगड़ा हो रहा था।हत्या के दिन, तकी इमाम को एक व्यक्ति ने फोन करके जयराम चाय वाले की दुकान पर बुलाया।

जैसे ही वह वहां पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। हत्या के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। नहर थाना प्रभारी सुदर्शन राम ने बताया कि गोली लगने से मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक का मोबाइल भी घटनास्थल से गायब है, जिससे जांच की दिशा में नया मोड़ आ सकता है। वहीं, इस घटना ने क्षेत्र में तनाव और आक्रोश पैदा कर दिया है और स्थानीय लोग जल्दी से जल्दी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

सोमवार की सुबह दहल उठा पटना का ये इलाका, बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बेतिया में बड़ा हादसा, 15 टीचरों से भरी नाव पटजीरवा घाट पर पलटी

रघुनाथपुर : सरकारी स्कूल में लगे लाउडस्पीकर के चार यूनिट  को चोरों ने चुराया, हेडमास्टर ने थाने में दी शिकायत

फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी गिरफ्तार , पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई थी मृत्यु 

सिसवन की खबरें : सोमवार को राजस्व कैंप का आयोजन  किया गया

नेपाल में गिद्धों की संख्या में 22% की वृद्धि 

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में शहरी यूपीएचसी महादेवा में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

स्कूल में पढ़ाते समय अचानक बेहोश हुए शिक्षक,हार्ट अटैक से हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!