कटिहार में एक व्यक्ति को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गये हैं। घटना बरारी थाना क्षेत्र उचला चौक की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
घायल की पहचान काढ़ागोला घाट निवासी 40 वर्षीय धनंजय यादव के रूप में हुई है,गोली लगने के बाद वो गिर गये जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार उचला गांव के रहने वाले 40 वर्षीय धनंजय यादव काढ़ागोला घाट से अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि तभी उचला चौक के पास दो अज्ञात अपराधी बाइक से आया और धनंजय यादव को गोली मारकर फरार हो गया।
गोली बाएं हाथ के बाजू के पास लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी में भर्ती कराया लेकिन स्थिति नाजूक देख कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की सूचना पाकर बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वही घटना की सूचना पाकर कोढ़ा सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गये जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बात की चर्चा हो रही है धनंजय यादव को गोली किसने और क्यों मारी? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नवादा में सड़क हादसा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां ई रिक्शा और स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर में एक ई रिक्शा चालक की मौत हो गई है। पांच लोग जख्मी हो गए।
जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि रोह अस्पताल की कुछ ही दूरी पर घटना घटी है। जहां घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत रोह थाना पुलिस को दी।
जहां मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने सभी जख्मी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े
खाते से रुपए की अवैध निकासी करने वाला ठग गिरफ्तार
अनिल ज्वेलर्स में 2.5 करोड़ की लूट का शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर से 10 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड माममें में 12 अपराधियों पर सरकार ने जारी किया इनाम
दिल्ली किसी की जागीर नहीं- ललन सिंह
मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को मनाई जायेगी।
हिंदी भाषा नहीं वरन संस्कृति है।
60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें : धरणी