कटहल तोड़ने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

कटहल तोड़ने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो

गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

बिहार के जमुई  जिले में कटहल के विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (Beaten To Death) कर दी गई. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पीडरौन पंचायत के ठाड़ी गांव की है. हत्या का आरोप गांव के ही लोगों पर लगा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक टीको मरांडी ने एक परिवार पर उसके खेत में लगे पेड़ से कटहल (Jackfruit) तोड़कर बेचने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस और जमकर गाली-गलौच हुआ. विवाद बढ़ने पर टीको मरांडी को कुछ लोगों ने पकड़ कर रस्सी से पेड़ में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई (Mob Lynching) की जिससे उसकी मौत हो गई.

कटहल तोड़ने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर जान लेने की घटना सामने आने से सब हैरान है. बताया जा रहा है कि मृतक कीटो मरांडी को किसी ने बताया था कि उसके पेड़ का कटहल तोड़कर पड़ोसी बेच रहा है. जिसके बाद उसने गांव के ही रहने वाले महेंद्र मुर्मू की पत्नी पर कटहल तोड़कर बेचने का आरोप लगाया. महेंद्र मुर्मू और उसकी पत्नी ने कीटो मरांडी के आरोपों से इनकार किया और इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच बहस छिड़ गई. बात बढ़ने पर कीटो मरांडी गाली-गलौज करने लगा जिससे वहां मौजूद गांववाले भड़क उठे और उन्होंने उसे पकड़कर कटहल के पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके चलते कीटो मरांडी की मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज कराया जा रहा है. जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगा है उसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े

जेपी का सपना साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी , लालू की सम्पूर्ण क्रांति बेनामी सम्पत्ति बनाने तक- सुशील कुमार मोदी

भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!