एक पौधा एक छात्र राष्ट्र अभियान: शिक्षक और छात्रों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का पहुंचाया संदेश,राजकीय पोलिटेकनिक मढ़ौरा सारण
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
छपरा,मढ़ौरा,पेड़-पौधों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रहे हैं.आजकल लोग प्राकृतिक संसाधनों की प्रतिफलन की दिशा में अधिक ध्यान देने लगे हैं, जिसका परिणामस्वरूप पेड़-पौधों के प्रोत्साहन और लगाने की प्रवृत्ति में वृद्धि हो रही है. इस संदर्भ में,बिहार के छपरा,मढ़ौरा के राजकीय पोलिटेकनिक ने एक छात्र एक पौधा तथा एक पौधा राष्ट्र के नाम अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके तहत जी पी छपरा में पौधारोपण किया गया.
बच्चों को बताया गया पेड़-पौधा का महत्व इस समय,राजकीय पोलिटेकनिक छपरा के प्रिंसिपल डॉ अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को बताए की पेड़ पौधा हमारे जीवन के लिए कितने महत्पूर्ण है,क्योंकि वे हमें आक्सीजन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करते है उन्होंने यह भी समझाया की पेड़ पौधा का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है क्योंकि यह हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है मौके पर मौजूद मैकेनिकल ब्रांच के एच ओ डी मुकेश कुमार राम,ने बताए की पढ़ाई के साथ पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है,शिक्षक विवेकानंद ने सभी बच्चों को एक एक पौधा देकर गढ़े खोद कर राजकीय पोलिटेकनिक मढ़ौरा मे कॉलेज के कैंपस में लगवाएं पौधा उन्होंने बताया की वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न हैं।
शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल की जरूरत है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आज पेड़ों की कटाई होने से हमें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है।,छात्र राहुल तिवारी,आरिफ अली,मुस्कान कुमारी, गुलाम जहीर,सीतांशु कुमार, आकाश कुमार ,आर्यन कुमार,पंकज प्रसाद,प्रीतम कुमार, उज्वल कुमार,वंदना कुमारी,रौशन कुमार, अर्पणना कुमारी अभय कुमार राय ने पढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
यह भी पढ़े
खतरनाक मोबाइल गेम की लत ने युवक को पहुंचाया अस्पताल: पेट से निकली कैंची, चाबी, चाकू और नेल कटर
बिहार पुलिस की नौकरी करने वाले जान लें नई ट्रांसफर पॉलिसी
आरजेडी MLA रीतलाल के भाई ने चलवाई थी एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर गोली; पटना पुलिस का दावा, 2 गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, युवती समेत चार गिरफ्तार