तीन बाइकों की आपस मे टक्कर से एक किशोर की मौत ,तीन घायल 

तीन बाइकों की आपस मे टक्कर से एक किशोर की मौत ,तीन घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण‚ (बिहार)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध मथुराधाम के सामने सारण तटबंध पर तीन बाइकों की आपस मे हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों में एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया वही दो अन्य बाइकों पर सवार एक महिला एवं एक युवती घायल हो गई .

मृतक तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव निवासी अजय महतो का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है जबकि उसका बड़ा भाई 17 वर्षीय पंकज कुमार इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गया . बसहिया निवासी दो युवक अपने परिवार की महिलाओं को बाईक से लेकर जा रहे थे उनमें से एक महिला एवं एक युवती भी इस घटना में घायल बतायी जाती हैं .

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव निवासी अजय महतो के परिवार के लोग पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी स्थित बुढ़िया माई के दर्शन करके लौट रहे थे.परिवार के अन्य सदस्य बोलेरो पर सवार थे जबकि अभिषेक और पंकज बाइक से जा रहे थे .

वहीं बसहिया निवासी दो युवक अपने परिवार की महिलाओं को मढ़ौरा स्थित गढ़देवी स्थान दर्शन कराने लेकर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय तीनों बाइक एक ही दिशा में जा रही थी तब तक एक बाइक चालक मथुरा धाम की तरफ देखने लगा जिसके वजह से तीनों बाइक के आपस में टकरा गई .

घटना के बाद बाइक सारण तटबंध के नीचे लगभग बीस फीट गहरी खाई में गिर गई. एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों में से छोटे भाई अभिषेक कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही बड़े भाई पंकज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया .दुर्घटना होते देख आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं सभी घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया . वहीं गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया .

यह भी पढ़े

मोटरसाइकिल के धक्के से साइकिल सवार  पिता की मौत, पुत्र घायल

झुनापुर हाइवें पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखण्ड के चौदह पोखरों का होगा जीर्णोद्धार

सीवन के रघुनाथपुर में आधा दर्जन लोगों को जान से मारने का लगाया पोस्टर

सिधवलिया की खबरें :  भक्तों के उद्धार और अधर्मीयों के नाश के लिए भगवान होते है अवतरित :  धीरज जी महाराज

Leave a Reply

error: Content is protected !!