एक पेड़ सौ पुत्र समान : अग्रवाल
रोट्रेक्ट क्लब के सौजन्य से किया गया पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में शहर के शिशुपार्क में पौधारोपण किया गया. पौधारोपण करते हुए मुख्य अतिथि पीडीआरआर संस्थापक अध्यक्ष रोटरी क्लब सारण श्याम बिहारी अग्रवाल तथा संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है, अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए.
विश्व में प्राचीनतम् संस्कृति हमारी भारतीय सनातन हिन्दू संस्कृति है, जिसमें पर्यावरण को देवतुल्य स्थान दिया गया है, यहीं कारण है कि पर्यावरण के सभी अंगों को जैसे जल, वायु, धरती आदि को देवता माना गया है. यहाँ तक हिन्दू दर्शन में मूल ईकाई जीव मनुष्य में पंच तत्वों का समावेश माना गया है.
मनुष्य पांच तत्वों जल, अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से मिलकर बना है. इसी कारण पर्यावरण हर दृष्टि से हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम सबको मिलकर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरा भरा रखने तथा संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए. पेड़ लगाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है.
रोट्रेक्ट सारण सिटी अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव तथा सचिव अवध बिहारी ने कहा कि वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव-जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़-पौधे विलुप्त हो रहे हैं, जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है, ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है.
आइए अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का हम संकल्प लें.
इस अवसर पर श्री अग्रवाल, श्री फैशन श्री श्रीवास्तव, श्री बिहारी सहित निकुंज कुमार, धीरज कुमार ब्याहुत, अनिल कुमार, उज्ज्वल रमण आदि ने पौधारोपण किया.
यह भी पढ़े
हसनपुरा:रजनपुरा में एक निजी विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया सातवां वार्षिकोत्सव
देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा
तीन साल बाद पटना पुस्तक मेला का हो रहा है आयोजन
बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर संशय कायम
फर्जी फार्मासिस्टों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार
हरदोई शहर कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज !