एक पेड़ एक जिंदगी, हर गांव हरियाली हो:मनीष कुमार सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखण्ड के मोरा गाँव मे के एक पेड़ एक जिंदगी कार्यक्रम के तहत एवं गया। यूथ प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ( YPA ) के तीन वर्ष पूरा होने पर पचास पेड़ लगाये गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत युवा पत्रकार मनीष कुमार सिंह ने वृक्ष लगाकर किया। मनीष कुमार सिंह ने कहा की एक पेड़ एक जिंदगी कार्यक्रम सराहनीय है। आज जब पूरा विश्व प्रदूषण की समस्या से त्रस्त है। दिनों दिन जंगल उजाड़े जा रहे हैं। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो
रही है। इस कारण पूरे विश्व में पर्यावरणीय असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण पर्याप्त वर्षा नहीं हो रही है। अनाज उत्पादन से लेकर हमारे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।इस अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा वनों के ह्रास को रोकने का एक छोटा सा प्रयास करना चाहिए।यह अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सराहनीय पहल है।
पेड़ लगाने के साथ इसकी सुरक्षा भी है जरुरी है
मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ इसकी सुरक्षा भी अतिआवश्यक है। इसका बचाव करना चाहिए। क्योंकि वृक्ष के बगैर जीवन अधूरा है। वृक्ष से ही जीव जंतु को ऑक्सीजन मिलता है। लेकिन जिस तरह से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और नए वृक्ष नहीं लग रहे हैं, उससे जाहिर है कि आने वाले
दिनों में लोगों को भीषण संकट से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में वह संकट नहीं आए, इसके लिए लोगों को पहले से ही अलर्ट रहना होगा। उन्होंने मौजूद तमाम लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने-घरों के आसपास कम से कम 10-10 पेड़ जरूर लगाएं। मौके पर सुधीर कुमार सिंह, दीपक सिंह,राहुल सिंह, अभिषेक सोनू, राकेश सिंह,शिवम् कुमार व शुभम कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई में वाराणसी बिग बाजार, स्पेंसर समेत 121 पर लगा 38 लाख का जुर्माना