अमनौर के सलखुआ में दो गुट में हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत, तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ मही नदी के तट पर शुक्रवार की देर संध्या दो गुट के बच्चों के बीच आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से ह घायल कर दिया।चाकू बाजी की घटना से गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों ने आनन फानन में युवक को लेकर रेफरल अस्पताल गरखा ले गए ।जहाँ उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के राकेश कुमार 18 वर्ष पिता सर्वजीत भगत बताया जाता है।
घटना की खबर मिलते ही अमनौर भेल्दी थाना समेत डीएसपी मढ़ौरा पहुँची।आक्रोशित लोगों को शांत कराया तथा घटना की तहकीकात में जुट गई।
मालूम हो कि सलखुआ मही नदी के उस पार भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव पड़ता है।जहाँ मृतक का घर है।वही इस पर अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव पड़ता है।नदी में पानी नही होने की वजह से गांव के युवक इस पार से उस पार करते रहते है।दोनो तरफ घाट बना हुआ है।दोनो तरफ के लड़कों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।
कुछ लोगो का कहना के की लड़की के लेकर बिवाद हुआ था वही कुछ लोगों का कहना है कि क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ है।मृतक लड़का के पिता ने बताया कि वह गुजरात मे प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था। एक माह पूर्व स्वस्थ्य खराब होने के कारण घर आया था आ गया था।चार भाई में तीसरा था।पिता जलालपुर के चौक पर अंडा सतू भुजा बेचते है।युवक के मृत्यु से माता चंदा देवी पिता भाई का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
बच्चो के आपसी विवाद में हुई हत्या मामले के नामजद तीन अभ्युक्तों को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ महि नदी तट के निकट हुए हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सर्वजीत भगत के पुत्र राकेश कुमार की हत्या वकील साह उर्फ मोनू शकील साह भोला के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चाकू मारकर की थी।बच्चो के आपसी विवाद ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम पहुचाया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम हेतु शव को सदर अस्पताल भेजा और मृतक के भाई राजन कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । इसके अलावा, दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरोध किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सलखुआ निवासी वकील शाह, शकील साह और महमूद आलम शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एक चाकू और तीन फाइटर बरामद किए हैं। इस घटना की जांच मढौरा पुलिस पदाधिकारी नरेश पश्वान कर रहे हैं, और एफएसएल टीम एवं स्वान दस्ता के द्वारा भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
पति की अय्याशी से परेशान होकर पत्नि ने करा दी हत्या.. अब पत्नि- दामाद व शूटर पकडे गए
म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया
रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है
बिहार के अलकतरा घोटाला में 28 वर्ष बाद आया निर्णय
हम इसी सत्र में संसद में वक्फ विधेयक पेश करेंगे- अमित शाह