ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना नया अफॉर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च किया है। इस डिवाइस का बड़ा हाइलाइट 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गई है। हालांकि, अगर आप सही ऑफर्स का फायदा उठाएं तो यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 10,000 रुपये से भी कम में आपका हो सकता है। हालांकि, यह बड़ी छूट खास तरीका आजमाने वालों को मिलेगी, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
नए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को कंपनी प्रीमियम डिजाइन, 5G कनेक्टिविटी, धांसू कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ लाई है। यह मार्केट में पहले से मौजूद OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है और 108MP कैमरा के साथ आने वाला पहला वनप्लस स्मार्टफोन है। साथ ही Nord सीरीज का हिस्सा होने के चलते इस मॉडल की कीमत भी बेहद कम रखी गई है।
OnePlus Smartwatch पर 50 पर्सेंट डिस्काउंट, 3500 रुपये से भी कम हो गई कीमत
सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Nord CE 3 Lite
अमेजन पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बेस वेरियंट का ओरिजल प्राइस 22,558 रुपये लिस्ट किया गया है, जो 11 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये दिख रहा है। HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। Jio के साथ चुनिंदा ऑफर्स के अलावा 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी कंपनी ऑफर कर रही है और फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
आप सोच रहे होंगे कि फोन 10,000 रुपये से कम में कैसे मिलेगा तो उसके लिए आपको नया वनप्लस फोन खरीदते वक्त अपना पुराना फोन एक्सचेंज या ट्रेड करना होगा। अमेजन पुराने फोन के बदले 18,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसका पूरा फायदा ना मिले, तभी भी आप 10,000 रुपये से कम में नया फोन खरीद सकते हैं।
OnePlus का स्पेशल लावा रेड फोन धूम मचाने को तैयार, जल्द होगा लॉन्च
ऐसे हैं Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए अफॉर्डेबल वनप्लस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है और Android 13 पर आधारित OxygenOS सॉफ्टवेयर दिया गया है। रियर पैनल पर 108MP मेन सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Nord CE 3 Lite में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।